ब्रॉक लैसनर इस साल के समरस्लैम से बाहर हो सकते हैं। फैंस को 'द बीस्ट' को रिंग में देखने के लिए इंतज़ार करना पड़ सकता है। आखिरी बार लैसनर इस साल 27 अप्रैल को 'द ग्रेटेस्ट रॉयल रम्बल' में दिखाई दिए थे। दो महीनों से ब्रॉक लैसनर स्क्रीन पर दिखाई नहीं दिए हैं। ये लैसनर के फैंस के लिए निराशाजनक है जो उन्हें ज़्यादा से ज़्यादा मैचों में देखना चाहते हैं। साथ ही ये आने वाली यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए भी अच्छे संकेत नहीं हैं। जहां एक ओर रोमन रेंस, ब्रॉक लैसनर को उनकी अनुपस्थिति के लिए गैर ज़िम्मेदार बता कर उन्हें टाइटल का हकदार नहीं समझते, वहीं दूसरी ओर WWE लगभग अपने हर इवेंट में लैसनर का नाम इस्तेमाल कर रहा है। आपको बतातें हैं कि क्यों ब्रॉक लैसनर की गैर मौजूदगी बन रही है निराशा का सबब।
#1 ब्रॉन स्ट्रॉमैन को टक्कर देने लायक कोई नहीं
ब्रॉन स्ट्रॉमैन, ब्रॉक लैसनर को अच्छी चुनौती दे सकते हैं। उनका खेल दिन प्रतिदिन शानदार होता जा रहा है और मैच के बीच में उनके डायलॉग मज़ेदार होते हैं। आखिरी बार जब ये दोनों दिग्गज भिड़े थे, तब से लेकर अब तक ब्रॉन अपने आप को काफी मज़बूत बना चुके हैं। फिलहाल WWE में ब्रॉन की टक्कर का कोई रैसलर नहीं है। ऐसे में WWE के लिए ब्रॉन और लैसनर का मैच एक फायदें का सौदा साबित होगा। लेकिन इसके लिए ब्रॉक लैसनर की मौजूदगी ज़रूरी है।
#2 रॉ को एक अच्छे यूनिवर्सल चैंपियन की ज़रुरत है
जब से ब्रैंड का बंटवारा हुआ है और चैंपियनशिप बेल्ट, रॉ चैंपियनशिप बेल्ट और स्मैकडाउन चैंपियनशिप बेल्ट में बदल गई है तब से चीज़ें और खराब हुई हैं। यूनिवर्सल चैंपियनशिप को पिछले दो PPV से ज़्यादा अच्छी स्टोरीलाइन नहीं मिली है और इसलिए इसका जादू अब कम होता जा रहा है। ब्रॉक लैसनर की गैरमौजूदगी में इस चर्चा का कोई सिर पैर नहीं है कि उन्हें टाइटल के लिए चैलेंज कौन करेगा। टाइटल मैच देखने को ना मिलना फैंस और यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए नुकसान है।
#3 UFC में लैसनर को देखना चाहते हैं फैंस
बीस्ट के तौर अपना सिक्का मज़बूत करने के लिए UFC ब्रॉक लैसनर के लिए सबसे सही जगह है। ब्रॉक का शरीर और बीस्ट जैसी पर्सनैलिटी की वजह से ही लोग उन्हें रिंग में लड़ते हुए देखना पसंद करते हैं। लैसनर UFC में लड़ने लायक रैसलर हैं। उनका UFC में दिग्गजों के साथ फाइट का विचार फैंस को उनका इंतज़ार करने पर मजबूर कर रहा है। हर फैन ब्रॉक लैसनर को रिंग में देखना चाहता है। एक फाइट जो 20 मिनट से ज़्यादा चले और उसमे लैसनर की मौजूदगी हो, बस इसी घड़ी का सभी फैंस को बेसब्री से इंतज़ार है। लेखक: निखिल चौहान, अनुवादक: उदित अरोड़ा