ब्रॉक लैसनर के WWE रिटर्न को काफी लम्बा वक्त हो चुका है। उन्होंने कंपनी में दोबारा वापसी के बाद काफी सारे रैसलर्स को हराया है। यह पहले ऐसे रैसलर बने जिन्होंने द अंडरटेकर की रैसलमेनिया स्ट्रीक को तोड़ा और कई वर्ल्ड टाइटल्स अपने नाम किए।
उन्होंने काफी सारे रैसलर्स को सुप्लेक्स सिटी की सैर भी कराई। वह काफी सारे मेन इवेंट पर भी नजर आ चुके हैं और इस बार के रैसलमेनिया में भी में भी ऐसा ही होने वाला है। इस इवेंट में ब्रॉक और रोमन रेंस आज से 3 साल पहले हुए मैच का री-मैच लड़ेंगे।
ब्रॉक लैसनर का WWE कॉन्ट्रैक्ट जल्द ही खत्म होने वाला है। अभी तक कुछ तय नहीं हुआ है और हो सकता है कि यह आखिरी बार हो जब ब्रॉक लैसनर WWE के लिए लड़ रहे हो। आइए जानें ऐसे ही 3 कारण कि क्यों ब्रॉक लैसनर का दूसरा WWE रन अपने अंत में है।
#3 WWE में हासिल करने के लिए कुछ नहीं बचा है
ब्रॉक लैसनर ने अपनी वापसी के बाद CM पंक, ट्रिपल एच, रोमन रेंस, रैंडी ऑर्टन, जॉन सीना, ब्रॉन स्ट्रोमैन, समोआ जो और काफी सारे बड़े रैसलर्स के साथ अपनी दुश्मनी की शुरुआत की थी।
इन्होंने काफी सारे पे-पर-व्यूज में मेन इवेंट मैच भी लड़ा है। इसके अलावा उन्होंने द अंडरटेकर की रैसलमेनिया स्ट्रीक भी थोड़ी है। यह सभी बातें ध्यान में रखते हुए अब ब्रॉक लैसनर के पास WWE में अपने भविष्य के लिए ज्यादा कुछ नहीं बचा है।