#2 इन्हें फैंस अब ज्यादा पसंद नहीं करते
ज्यादातर फैंस इन्हें अब कम पसंद करने लगे हैं इनकी सभी दुश्मनियां एक जैसी होती हैं। पॉल हेमन आकर अपना प्रोमो देते हैं, उसके बाद इनकी और इनके अपोनेंट की बहस होती है, मैच में थोड़ा पिटने के बाद ब्रॉक लैसनर एक सिंगल F-5 लगाकर मैच को अपने नाम करते हैं।
हाल ही में उन्होंने एजे स्टाइल्स की साथ एक यादगार मैच लड़ा। फैंस भी एक पार्ट-टाइमर को 4 बड़े पे-पर-व्यूज में मेन इवेंट मैच लड़ते देख थक चुके हैं। अंडरटेकर पर अपनी जीत दर्ज करने के बाद से ही ब्रॉक लैसनर पहले जैसे नहीं रहे।
Edited by Staff Editor