#1 इनका UFC जाना लगभग तय है
ब्रॉक लैसनर भी UFC में जाने के लिए सोच रहे होंगे। रिंग में उनके प्रयास कम हो रहे हैं और इससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि वह भविष्य में UFC जा सकते हैं। जब इन्होंने पहली बार अपनी वापसी की थी तब इन्होंने डीन एम्ब्रोज के साथ एक निराशाजनक मैच लड़ा था।
इन्हें अपने UFC रिटर्न के लिए बढ़िया शेप में रहना होगा। हमने हाल ही में हुए एक लाइव इवेंट में केन के साथ इनके मैच में देखा, जो 1 मिनट से भी कम तक चला था।
जो फैंस ब्रॉक लैसनर के मैच को देखने आते हैं, अब वे काफी निराश हो रहे हैं। इससे पहले कि ब्रॉक लैसनर की विरासत सूखी पड़ जाए, ब्रॉक और WWE को अब जल्द ही अलग होने जाना चाहिए।
लेखक- रियान मैस्ट्रोम अनुवादक- ईशान शर्मा
Edited by Staff Editor