2) रैसलमेनिया के बाद के सत्र में डॉल्फ जिगलर को कोई नहीं दे सकता टक्कर
रैसलमेनिया 29 में डॉल्फ जिगलर और बिग ई को टीम हैल नो के खिलाफ टैग टीम चैंपियनशिप मैच में हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन उससे अगली रॉ पूरी तरह डॉल्फ जिगलर के नाम रही।
वो अल्बर्टो डेल रियो पर 'मनी इन द बैंक' ब्रीफ़केस कैश इन कर WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बने। डेल रियो चोटिल थे और डॉल्फ जिगलर ने इस बात का पूरा फायदा उठाया।
इस कैश इन मूमेंट ने उनके करियर को नई दिशा दिखाई। यह भी सच है कि जिगलर का रैसलमेनिया रिकॉर्ड बहुत बेकार रहा है। लेकिन यह भी एक सच ही है कि रैसलमेनिया के बाद के सत्र में जिगलर हमेशा से बेहतर ही करते आए हैं।
Edited by Ankit