एक्सट्रीम रूल्स इस रविवार 15 जुलाई 2018 (इंडिया में सोमवार, 16 जुलाई) को PPG पेंट्स एरीना, पिट्सबर्ग में होगा। एक्सट्रीम रूल्स शो को काफी पुश किया जा रहा है हालांकि, यह इवेंट कुछ और ही बता रहा हैं। कुछ मुकाबले हैं, जिनका एक्सट्रीम रूल्स में होना सही है लेकिन बाकी मुकाबले इस आइडिया के खिलाफ नजर आ रहे हैं। इस तरह के शो में हमें ऐसे मुकाबले चाहिए जोकि इस इवेंट की थीम के साथ मिलते हो। हालांकि ऐसा लगता है कि WWE इस बारे में पूरी तरह से भूल चुकी है और उन्होंने बिना शर्तों वाले मुकाबलों को डालना शुरू कर दिया है। आइए जानें उन 3 कारणों के बारे में जिससे यह शो इतना अच्छा नहीं रहेगा।
#3 दुश्मनियों का बिल्ड अप अच्छा नहीं किया गया
अगर आप नाया जैक्स और रोंडा राउजी की मनी इन द बैंक दुश्मनी को अच्छा नहीं मानते हैं तो आपको एक्सट्रीम रूल्स में एलेक्सा ब्लिस और नाया जैक्स के रूप में एक और झटका लगने वाला है। यह दोनों पूर्व दोस्त एक-दूसरे के खिलाफ गईं और अब इन्हें एक्सट्रीम रूल्स में बुक किया जा चुका है। इनकी दुश्मनी इतनी अच्छी तरीके से नहीं बनाई गई है। नाया जैक्स रॉ में नटालिया के साथ नजर आईं लेकिन यह स्टोरीलाइन अच्छी नहीं गई क्योंकि यह सभी चीजें नाया जैक्स और एलेक्सा ब्लिस के बजाय रोंडा रोजी और उनकी बेस्ट फ्रेंड की ऊपर ही फोकस कर रहीं थीं। एक चीज जिसने सभी को बचाया है, वो हैं एलेक्सा ब्लिस के द्वारा दिए गए प्रोमोज। अगर उन्होंने ऐसा नहीं किया होता तो यह फिउड लोगों के दिमाग में पहुंचते ही नहीं।
#2 किसे मिलेगा पुश?
बॉबी लैश्ले पहले से ही फैंस के पसंदीदा हैं जबकि रोमन को हार्डकोर फैंस बिल्कुल भी पसंद नहीं करते हैं और हर बार उन्हें गुस्से का सामना करना पड़ता है। लैश्ले के लिए यह फिउड सैमी जेन के साथ चली फिउड से ज्यादा अच्छी है लेकिन असली सवाल है: किसे मिलेगा पुश? दोनों सुपरस्टार अपनी-अपनी जगह सही हैं और लैश्ले, लैसनर को यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करने में फेवरेट माने जा रहे हैं लेकिन इन दोनों के फिउड की जरूरत पड़ी ही क्यों? अगर WWE रोमन को पुश देती है तो इससे इनके करियर पर बुरा असर पड़ेगा क्योंकि उन्हें फैंस पसंद नहीं करते हैं जितना लैश्ले को करते हैं।
#1 ब्रॉन स्ट्रोमैन का क्या होगा?
ब्रॉन स्ट्रोमैन फैंस के पसंदीदा हैं और 'नए मिस्टर मॉन्स्टर इन द बैंक' हैं। उन्हें अभी भी उन मुकाबलों में डाला जा रहा है जिसका कोई मतलब नहीं बनता है। ब्रॉन स्ट्रोमैन ने केविन ओवंस के साथ दुश्मनी की शुरुआत की क्योंकि यह दोनों कहानी को बताने में काफी अच्छे हैं और यह फिउड आधी स्क्रिप्टेड होने के बावजूद बच सकती है। ब्रॉन स्ट्रोमैन मैच में ज्यादा ताकतवर नजर आएंगे लेकिन बड़ा सवाल अभी भी बचता है: ब्रॉन स्ट्रोमैन का क्या होगा? स्ट्रोमैन, ओवंस के बजाय लैश्ले के साथ दुश्मनी में होने चाहिए थे और यह समझदारी भी होती। दोनों एक दूसरे का सामना करते बजाय इसके जो इस पे-पर-व्यू में हमें दिखेगा। लेखक- अमित शुक्ला अनुवादक- ईशान शर्मा