#1 ब्रॉन स्ट्रोमैन का क्या होगा?
ब्रॉन स्ट्रोमैन फैंस के पसंदीदा हैं और 'नए मिस्टर मॉन्स्टर इन द बैंक' हैं। उन्हें अभी भी उन मुकाबलों में डाला जा रहा है जिसका कोई मतलब नहीं बनता है। ब्रॉन स्ट्रोमैन ने केविन ओवंस के साथ दुश्मनी की शुरुआत की क्योंकि यह दोनों कहानी को बताने में काफी अच्छे हैं और यह फिउड आधी स्क्रिप्टेड होने के बावजूद बच सकती है। ब्रॉन स्ट्रोमैन मैच में ज्यादा ताकतवर नजर आएंगे लेकिन बड़ा सवाल अभी भी बचता है: ब्रॉन स्ट्रोमैन का क्या होगा? स्ट्रोमैन, ओवंस के बजाय लैश्ले के साथ दुश्मनी में होने चाहिए थे और यह समझदारी भी होती। दोनों एक दूसरे का सामना करते बजाय इसके जो इस पे-पर-व्यू में हमें दिखेगा। लेखक- अमित शुक्ला अनुवादक- ईशान शर्मा
Edited by Staff Editor