3 वजह जो दर्शाती हैं कि गोल्डबर्ग बनाम ब्रॉक लैसनर -2 असफल नहीं रहेगा

अगर अफवाहें सच साबित होती हैं तो हमारे सामने एक अविश्वसनीय फाइट होगी। जबसे यह एलान हुआ था कि सुप्लेक्स सिटी के मेयर ब्रॉक लेसनर 2K17 के कवर में होंगे और गोल्डबर्ग को इसका प्री-आर्डर बोनस घोषित किया गया था तभी से हमारे मन में यह सवाल है कि क्या हम इन धुरंदरों को एक बार फिर WWE रिंग में आमने-सामने देख पाएंगे? इन दोनों ही रैसलर ने यह इच्छा जताई है कि वे एक बार फिर WWE रिंग में एक दुसरे से भिड़ने के लिए तैयार हैं। सबसे रोचक बात यह पता चली है कि गोल्डबर्ग की वापसी होना तय है और गोल्डबर्ग बनाम ब्रॉक लेसनर का होना तय है और इसके होने की उम्मीद आने वाले इवेंट सरवाइवर सीरीज में की जा रही है जो कि 20 नवम्बर को होना है। हालांकि यह पहली बार नहीं जब यह दोनों रैसलर्स भिड़ेंगे मगर इस बार यह बहुत रोमांचक मैच साबित हो सकता है अगर WWE ने इसके लिए एक सही स्टोरीलाइन बनाई। जानिये तीन वजह जो इस मैच को नाकामयाब होने नहीं देगी: 1 सबसे अधिक प्रोत्साहन 107038598-actor-bill-goldberg-poses-with-brett-bodine-gettyimages-1475775367-800 पिछली बार जब ब्रॉक और गोल्डबर्ग ने एक दुसरे का सामना किया था तब उन दोनों के बीच हुआ मैच असफल रहा था और इसके पीछे एक बड़ी वजह थी वो वजह थी कि यह खबर लीक हो गयी थी कि उस मैच के बाद वे दोनों ही उस कंपनी को छोड़ कर जाने वाले हैं इसी वजह से उन दोनों के बीच हुई फाइट में दोनों ही रैसलर्स निर्लिप्त होकर लड़ रहे थे और अपने अंदर के अग्रेशन को जाहिर नहीं करा जिसके वजह से वह मैच सबसे खराब मैचेस में से एक कहलाता है। मगर इस बार की बात कुछ और है गोल्डबर्ग ने बार बार यह अपनी बातों से जाहिर किया है कि वे वापस रैस्लिंग करना चाहते हैं क्योंकि वह अपने बच्चे को दिखाना चाहते हैं कि पहले वो क्या किया करते थे। तो यह देखकर लगता है कि गोल्डबर्ग अगर किसी और के लिए ना सही मगर अपने बच्चे के लिए जरूर रैस्लिंग करना चाहेंगे। दोनों ही रैसलर्स ने इस फाइट के लिए अपनी इच्छा जताई है और ब्रॉक लेसनर को इतनी ज्यादा रकम मिलती है कि वो WWE के 20x20 रिंग में कुछ भी करने को तैयार हैं और फैंस की उम्मीदें भी उनसे ख़तम नहीं होती। 2 आकर्षण और प्रचार 96657013-fighter-brock-lesnar-walks-in-the-garage-area-gettyimages-1475775418-800 अनुपस्तिथि की वजह से फैंस के मन में इच्छा और भी बढ़ जाती है। जैसा कि पहले ही आपको बताया गया है कि पिछली बार इन दोनों के बीच का मैच एक असफल मैच रहा मगर उस असफल मैच के बाद ब्रॉक लेसनर ने मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स की दुनिया में खूब नाम कमाया है जब वे UFC में हैवीवेट चैंपियन भी बने जिसके बाद 2012 में WWE में वापसी करके सबकी नजरों में रहने वाले रैसलर बन चुके हैं और आज एक मेनस्ट्रीम परफ़ॉर्मर हैं । ब्रॉक लेसनर की उपस्तिथि लाइव TV में हो या कोई भी PPV में हो, देखने के काबिल होती है। वहीं दूसरी ओर गोल्डबर्ग पिछले दस सालों से लाइव TV में अपनी उपस्तिथि नहीं दिए हैं जिसकी वजह से फैंस उन्हें देखने के लिए भूखे हैं। इस समय तो केवल गोल्डबर्ग की वापसी ही कंपनी को बहुत फायदेमंद साबित होगी। इसीलिए यही वक्त है यही मौका है लोहा गरम है और यह वक्त है हथौड़ा चलाने का क्योंकि अभी ऐसा समय चल रहा जब माहौल काफी गरम है और सभी लोग इस मैच का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं । ऐसा वक्त दोबारा नहीं आ पाएगा। 3 एक अच्छी स्टोरीलाइन की गुंजाईश 0-1475775660-800 पॉल हेयमन के पास इस बार कहने के लिए बहुत कुछ होगादोनों ही सुपर हैवीवेट रैसलर्स हैं। जहां एक तरफ ऐसी ताकत है जिसे कोई रोक नहीं सकता वहीं दूसरी ओर ऐसी चट्टान है जिसे कोई हिला नहीं सकता । अभी WWE के पास एक अच्छा मौका एक मजबूत स्टोरीलाइन बनाने का और इस स्टोरी को कंपनी किसी भी ओर लेके जा सकती है। एक तरफ हो सकता है कि गोल्डबर्ग आकर दूसरा मौका चाहते हैं ब्रॉक लेसनर के खिलाफ जो कि पिछले चार सालों से सभी पर हावी हैं। वहीं दोसरी ओर हो सकता है कि ब्रॉक गोल्डबर्ग से अपना 12 साल पुराना बदला लेना चाहते हो और अपने आप को सर्वश्रेष्ठ घोषित कर पाएं इस स्टोरीलाइन में पॉल हेयमन की मौजूदगी आग में घी के समान काम करेगी और दर्शक के लिए और भी मोहक होगी । अगर सभी चीज़ें प्लान के मुताबिक आगे बढ़ती हैं और कोई भी दखल नहीं होता है तो यह एक बहुत बड़ा मैच घोषित होगा और WWE की काफी ज्यादा बुकिंग्स होंगी और सुब्स्क्रिप्शन्स भी बढ़ेंगे । बेशक यह मैच कामयाब रहेगा।