अनुपस्तिथि की वजह से फैंस के मन में इच्छा और भी बढ़ जाती है। जैसा कि पहले ही आपको बताया गया है कि पिछली बार इन दोनों के बीच का मैच एक असफल मैच रहा मगर उस असफल मैच के बाद ब्रॉक लेसनर ने मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स की दुनिया में खूब नाम कमाया है जब वे UFC में हैवीवेट चैंपियन भी बने जिसके बाद 2012 में WWE में वापसी करके सबकी नजरों में रहने वाले रैसलर बन चुके हैं और आज एक मेनस्ट्रीम परफ़ॉर्मर हैं । ब्रॉक लेसनर की उपस्तिथि लाइव TV में हो या कोई भी PPV में हो, देखने के काबिल होती है। वहीं दूसरी ओर गोल्डबर्ग पिछले दस सालों से लाइव TV में अपनी उपस्तिथि नहीं दिए हैं जिसकी वजह से फैंस उन्हें देखने के लिए भूखे हैं। इस समय तो केवल गोल्डबर्ग की वापसी ही कंपनी को बहुत फायदेमंद साबित होगी। इसीलिए यही वक्त है यही मौका है लोहा गरम है और यह वक्त है हथौड़ा चलाने का क्योंकि अभी ऐसा समय चल रहा जब माहौल काफी गरम है और सभी लोग इस मैच का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं । ऐसा वक्त दोबारा नहीं आ पाएगा।