पॉल हेयमन के पास इस बार कहने के लिए बहुत कुछ होगादोनों ही सुपर हैवीवेट रैसलर्स हैं। जहां एक तरफ ऐसी ताकत है जिसे कोई रोक नहीं सकता वहीं दूसरी ओर ऐसी चट्टान है जिसे कोई हिला नहीं सकता । अभी WWE के पास एक अच्छा मौका एक मजबूत स्टोरीलाइन बनाने का और इस स्टोरी को कंपनी किसी भी ओर लेके जा सकती है। एक तरफ हो सकता है कि गोल्डबर्ग आकर दूसरा मौका चाहते हैं ब्रॉक लेसनर के खिलाफ जो कि पिछले चार सालों से सभी पर हावी हैं। वहीं दोसरी ओर हो सकता है कि ब्रॉक गोल्डबर्ग से अपना 12 साल पुराना बदला लेना चाहते हो और अपने आप को सर्वश्रेष्ठ घोषित कर पाएं इस स्टोरीलाइन में पॉल हेयमन की मौजूदगी आग में घी के समान काम करेगी और दर्शक के लिए और भी मोहक होगी । अगर सभी चीज़ें प्लान के मुताबिक आगे बढ़ती हैं और कोई भी दखल नहीं होता है तो यह एक बहुत बड़ा मैच घोषित होगा और WWE की काफी ज्यादा बुकिंग्स होंगी और सुब्स्क्रिप्शन्स भी बढ़ेंगे । बेशक यह मैच कामयाब रहेगा।