3 कारण क्यों Jimmy Uso को WWE Bad Blood में होने वाले Roman Reigns के मैच में वापसी नहीं करनी चाहिए

WWE
WWE Bad Blood में रोमन रेंस का होगा शानदार मैच (Photo: WWE.com)

Reasons Why Jimmy Uso Should Not Return: WWE Bad Blood के आयोजन में अब ज्यादा समय नहीं बचा है। इस प्रीमियम लाइव इवेंट में रोमन रेंस (Roman Reigns) और कोडी रोड्स का मुकाबला जेकब फाटू और सोलो सिकोआ से होगा। कोडी और रोमन पहली बार साथ काम करते हुए नज़र आएंगे। कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि शो में जिमी उसो वापसी कर सकते हैं। उनका और रोमन का रीयूनियन देखने को मिल सकता है। इस आर्टिकल में हम उन तीन कारणों पर नज़र डालेंगे कि क्यों जिमी को Bad Blood में होने वाले असली ट्राइबल चीफ के टैग टीम मैच में वापसी नहीं करनी चाहिए।

#3 WWE Bad Blood में रोमन रेंस का मैच संभवत: मेन इवेंट में नहीं होगा

रोमन रेंस के फैंस के लिए एक बुरी खबर ये है कि उनका मुकाबला Bad Blood के मेन इवेंट में नहीं होगा। इस बात की लगभग पुष्टि हो गई है कि मेन इवेंट में ड्रू मैकइंटायर और सीएम पंक के बीच Hell in a Cell मैच होगा।

जिमी उसो अगर रोमन के मुकाबले में वापसी करते हैं तो उन्हें वो हाइप नहीं मिल पाएगा जिसकी उम्मीद WWE द्वारा की जाएगी। आप सभी को पता है कि मेन इवेंट में होने वाली चीजों का समर्थन फैंस द्वारा जमकर किया जाता है। ऐसा शायद जिमी के साथ संभावित तौर पर नहीं हो पाएगा।

#2 क्या WWE Bad Blood में रोमन रेंस और कोडी रोड्स कमजोर साबित होंगे?

रोमन रेंस और कोडी रोड्स बहुत बड़े सुपरस्टार हैं। जाहिर सी बात है कि अगर ये दोनों साथ मिलकर मैच लड़ेंगे तो फिर इन्हें किसी की जरूरत नहीं पड़ेगी। अगर Bad Blood में जिमी उसो वापसी कर इन दोनों का साथ देते हैं तो फिर मामला गड़बड़ हो सकता है।

रोमन रेंस और कोडी रोड्स को अगर जिमी की वजह से जीत मिलती है तो फिर दोनों कमजोर साबित होंगे। शायद ये चीज किसी को पसंद नहीं आएगी। इस वजह से भी WWE को जिमी की वापसी का प्लान रोमन के मैच में नहीं बनाना चाहिए।

#1 जिमी उसो की वापसी WWE Crown Jewel के लिए बचाकर रखनी चाहिए

WWE Bad Blood में तगड़े मुकाबले होंगे। शो में रोमन रेंस, कोडी रोड्स, सीएम पंक और ड्रू मैकइंटायर जैसे बड़े स्टार्स का जलवा देखने को मिलेगा। देखा जाए तो अपने आप में ये प्रीमियम लाइव इवेंट बहुत बड़ा है। अगर जिमी उसो की वापसी नहीं होती है तो फिर भी इवेंट शानदार साबित होने की पूरी उम्मीद है।

Crown Jewel का आयोजन 2 नवंबर, 2024 को सऊदी अरब में होगा। WWE को जिमी उसो की वापसी वहां के लिए बचाकर रखनी चाहिए। संभवत: रोमन भी इस शो का हिस्सा होंगे। अगर सऊदी की धरती पर जिमी और उनका रीयूनियन होगा तो फिर मजा आ जाएगा।

Quick Links

Edited by PANKAJ
App download animated image Get the free App now