3 कारण क्यों WWE में Jimmy Uso का Jey Uso को धोखा देकर Roman Reigns को जॉइन करना गलत फैसला है

jimmy uso heel turn bad decision
क्या जिमी उसो का हील टर्न एक खराब फैसला रहा?

Roman Reigns: SummerSlam 2023 में रोमन रेंस (Roman Reigns) vs जे उसो (Jey Uso) ट्राइबल कॉम्बैट मैच हुआ, जिसमें रोमन ने हर बार की तरह बेईमानी से जीत दर्ज करते हुए अपने अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल टाइटल और ट्राइबल चीफ के पद को डिफेंड किया। मैच में जबरदस्त एक्शन देखने को मिला, लेकिन मुकाबले का अंत जिस तरीके से हुआ उसकी खूब आलोचना की जा रही है।

Ad

मैच के अंतिम क्षणों में जिमी उसो ने वापसी करते हुए अपने भाई, जे उसो को धोखा दे दिया था। इसी मौके का फायदा उठाकर Roman Reigns जीत दर्ज करने में सफल रहे थे। इस आर्टिकल में हम उन 3 कारणों के बारे में बताएंगे कि क्यों जिमी उसो द्वारा हील टर्न लेकर रोमन रेंस को जॉइन करना गलत फैसला था।

#)WWE में Roman Reigns के डाउनफॉल को हाइप करने का कोई अर्थ नहीं रह गया

youtube-cover
Ad

Roman Reigns ने WrestleMania 39 में कोडी रोड्स को हराकर अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल टाइटल को डिफेंड किया था। मगर उसके बाद उन्हें 2 मौकों पर टैग टीम मैचों में हार झेलनी पड़ी थी। एक तरफ वो Night of Champions 2023 में अनडिस्प्यूटेड टैग टीम चैंपियन बनने में नाकाम रहे। वहीं Money in the Bank में उन्हें द उसोज़ के खिलाफ हार मिली, जहां उनकी पिन ना होने की ऐतिहासिक स्ट्रीक का भी अंत हुआ था।

ये बातें उस ओर इशारा कर रही थीं कि आखिरकार 3 साल के डॉमिनेंस के बाद रोमन का डाउनफॉल शुरू हो गया है। मगर जिमी उसो द्वारा जे उसो को मिले धोखे का रोमन पर कोई असर नहीं पड़ा क्योंकि उन्होंने हर बार की तरह बेईमानी से जीत दर्ज की है। अगर कंपनी, उन्हें इसी तरीके से जीत के लिए बुक करना चाहती थी तो उनके डाउनफॉल को हाइप करने का कोई मतलब नहीं था।

#)जे उसो को रोमन रेंस के खिलाफ लगातार तीसरी हार झेलनी पड़ी

Ad

Roman Reigns ने साल 2020 में WWE में वापसी के बाद अपना सबसे पहला टारगेट जे उसो को बनाया था। उस समय उनकी पहली भिड़ंत Clash of Champions 2020 में हुई, जहां रोमन विजयी रहे थे। वहीं उनका दूसरा मैच Hell in a Cell प्रीमियम लाइव इवेंट में हुआ, जहां 'आई क्विट' की शर्त इस मुकाबले में रोमांच भर रही थी।

उस 'आई क्विट' मैच में भी जे उसो को हार झेलनी पड़ी थी। वहीं SummerSlam 2023 से पूर्व जे को बहुत शानदार मोमेंटम देने का प्रयास किया गया और काफी लोग ये भी मानने लगे थे कि वो नए ट्राइबल चीफ बनने वाले हैं। मगर जिमी उसो के धोखे के कारण यहां भी उन्हें हार ही झेलनी पड़ी। इससे कहीं ना कहीं जे उसो के कैरेक्टर को ठेस पहुंची है और लगातार 3 हार का मतलब संभव ही ये माना जाएगा कि भविष्य में रोमन की हार कम से कम जे उसो के हाथों नहीं होगी।

#)जिमी उसो के हील टर्न की वजह से रोमन रेंस और सोलो सिकोआ को कमजोर दिखाया गया

Ad

जैसा कि हमने आपको बताया कि SummerSlam 2023 में हुए Roman Reigns vs जे उसो ट्राइबल कॉम्बैट मैच में नो-डिसक्वालिफिकेशन की शर्त जुड़ी हुई थी, इसलिए मैच के दौरान सोलो सिकोआ द्वारा जे पर अटैक करना कोई चौंकाने वाली बात नहीं रही।

मैच के दौरान रोमन और सिकोआ, दोनों के लिए जे को रोक पाना मुश्किल हो रहा था। मगर रोमन रेंस अपने करियर में कई बार मैच में पिछड़ने के बावजूद जबरदस्त वापसी करते हुए जीत दर्ज कर चुके हैं। वहीं जब जिमी उसो के इंटरफेरेंस के बाद मौके का फायदा उठाकर रोमन ने जीत हासिल की तो ऐसा लगा जैसे ट्राइबल चीफ अपने दम पर कुछ नहीं कर सकते। वहीं इससे सिकोआ की काबिलियत पर भी सवाल खड़े होने लगे हैं कि वो जे या किसी अन्य रेसलर को डॉमिनेट करने में सक्षम नहीं हैं।

Quick Links

Edited by Aakanksha
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications