द फीन्ड vs जॉन सीना का मैच रेसलमेनिया के लिए खबरों में चल रहा है, लेकिन कई फैंस इससे सहमत नही है। हालांकि कई मायनों में यह बिजनेस के लिए बेस्ट रहेगा। रेसलमेनिया में वैसे भी WWE फैंस को हैरान करने के लिए कुछ ना अलग करती है और यह कदम भी उनमें से एक हो सकता है।
यह भी पढ़ें: रोमन रेंस के ऊपर हुए अटैक और फेमस सुपरस्टार के दिन टूटने के बाद WWE को लगा बड़ा झटका
इससे पहले भी जॉन सीना और ब्रे वायट के बीच फिउड देखने को मिल चुकी है, जिसमें दोनों ने बेहतरीन काम किया। इसी वजह से इस आर्टिकल हम उन कारणों पर नजर डालेंगे जो साबित करते हैं कि इस साल रेसलमेनिया में इन दोनों सुपरस्टार्स का मैच हो सकता है।
#) रोमन रेंस को हार से बचाना
रोमन रेंस WWE के सबसे बड़े स्टार में से एक हैं और इस समय रेसलमेनिया के लिए उनके और फीन्ड की स्टोरीलाइन करने के ऊपर विचार किया जा रहा है। हालांकि अफवाहों के मुताबिक फीन्ड अभी चैंपियनशिप नहीं हारने वाले हैं, तो WWE रोमन रेंस को सबसे बड़े स्टेज पर हारने से बचाने के लिए यह फैसला कर सकती है।
इसी वजह से जॉन सीना vs फीन्ड और रोचक लगने लगता है। इससे WWE को कोई मुश्किल फैसला भी नहीं लेना होगा और रेंस भी इस पड़ाव पर हारने से बच जाएंगे। सीना और फीन्ड एक आसान फैसला साबित हो सकतै है और इससे रेंस भी रेसलमेनिया के लिए गोल्डबर्ग या किसी और के साथ ड्रीम मैच में शामिल हो सकते हैं।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं
#) इतिहास को दोहराना
जॉन सीना और ब्रे वायट का इतिहास काफी यादगार रहा है और दोनों के बीच शानदार फिउड देखने को मिल चुकी है। WWE इस फिउड को शुरू कर सकती है और दोनों के बीच मैच में फैंस की दिलचस्पी बनी रहेगी खासकर इस बात पर कि कौन सा सुपरस्टार इस मैच को जीतेगा।
हालांकि वायट अपने पुराने किरदार से कई बार हार चुके हैं, जिसमें रेसलमेनिया 30 में जॉन सीना के खिलाफ मिली करारी शिकस्त शामिल हैं। फैंस भी रेसलमेनिया 30 में WWE की बुकिंग से खुश नहीं थे और काफी नाराज नजर आए थे। WWE के पास उस गलती को सुधारने का मौका हो सकता है और फैंस भी इस स्टोरीलाइन के अंत से खुश हो सकते हैं।
#) द फीन्ड की स्ट्रीक को खत्म नहीं करना चाहिए
इस बात में शक नहीं है कि कोई नहीं चाहता रेसलमेनिया में फीन्ड की स्ट्रीक का अंत हो और WWE को भी ऐसा नहीं करना चाहिए। फैंस इस फैसले से बिल्कुल भी खुश नहीं होंगे और इसी वजह से सीना के खिलाफ मैच एक अच्छा आईडिया साबित हो सकता है।
सीना vs फीन्ड रेसलमेनिया में एक शानदार मैच हो सकता है। फैंस जहां एक फेस की जीत की उम्मीद कर सकते हैं और कंपनी हील को जीत दिलाते हुए सभी को चौंका सकते हैं। इसके अलावा फीन्ड की स्ट्रीक को खत्म नहीं करके कंपनी रेसलमेनिया के बाद भी उनके करिदार को टॉप पर रख सकती है। WWE यूनिवर्स भी इस समय यह ही चाहती है और इससे कम कुछ भी उस सबको खराब कर देगा, जोकि WWE ने फीन्ड के साथ अभी तक किया है।