#) इतिहास को दोहराना
Ad

जॉन सीना और ब्रे वायट का इतिहास काफी यादगार रहा है और दोनों के बीच शानदार फिउड देखने को मिल चुकी है। WWE इस फिउड को शुरू कर सकती है और दोनों के बीच मैच में फैंस की दिलचस्पी बनी रहेगी खासकर इस बात पर कि कौन सा सुपरस्टार इस मैच को जीतेगा।
हालांकि वायट अपने पुराने किरदार से कई बार हार चुके हैं, जिसमें रेसलमेनिया 30 में जॉन सीना के खिलाफ मिली करारी शिकस्त शामिल हैं। फैंस भी रेसलमेनिया 30 में WWE की बुकिंग से खुश नहीं थे और काफी नाराज नजर आए थे। WWE के पास उस गलती को सुधारने का मौका हो सकता है और फैंस भी इस स्टोरीलाइन के अंत से खुश हो सकते हैं।
Edited by Mayank Mehta