लिव मॉर्गन डब्लू डब्लू ई (WWE) टेलीविजन में पिछले साल अंतिम बार जुलाई महीने में नजर आई थी। इसके बाद लगातार उनके आने की चर्चाएं चल रही थी। सभी ने सोचा था कि वो ब्रे वायट के फायर फ्लाई फनहाउस में नजर आएंगी। लेकिन साल 2019 के रॉ के अंतिम एपिसोड में लिव ने वापसी कर सभी को चौंका दिया। दरअसल लाना और लैश्ले की शादी थी और इसी सैगमेंट में उन्होंने एंट्री की। उन्होंने लाना के साथ अपने रिश्ते की बात कही और सभी को चौंका दिया।
ये भी पढ़ें:- 8 बड़े सुपरस्टार्स जिन्होंने इस दशक में चौंकाने वाली वापसी की
लाना, रूसेव और लैश्ले की स्टोरीलाइन में नया मोड़ अब लिव मॉर्गन के आने से आ गया है। सभी ने सोचा था कि उनका रिश्ता लैश्ले के साथ था लेकिन उन्होंने लाना का नाम ले लिया। फैंस अब लगातार इस स्टोरीलाइन की चर्चाएं कर रहे हैं। कंपनी ने इस बात का भी एलान किया है कि इस स्टोरीलाइन में अभी बहुत कुछ नया होना है।
तो आइए जानते हैं 3 कारण क्यों लिव मॉर्गन ने इस स्टोरीलाइन में वापसी कर सभी को चौंका दिया।
# मिक्स्ड टैग टीम का आधार बनाने के लिए
ये किसी से छुपा नहीं है कि लाना और बॉबी लैश्ले एक अच्छा उदाहरण मिक्स्ड टैग टीम के लिए है। मिस्क्ड मैच चैलेंंज के लिये ये परफेक्ट टीम है। 2019 में तो ये नहीं देखा गया लेकिन 2020 में जरूर कंपनी ने इसके बारे में सोचा होगा। उधर लिव मॉर्गन और रूसेव एक अच्छे प्रतिद्वंदी साबित हो सकते है। स्टोरीलाइन भी इस समय कुछ इस तरह ही लग रही है। आने वाले समय में इनके बीच मिक्स्ड टैग टीम मैच हो सकता है।