# लाना के साथ टैग टीम के तौर पर लाने के लिए
Ad

लाना और लिव मॉर्गन के टैग टीम का हिस्सा हो सकते हैं। रॉ रोस्टर को इसकी जरूरत भी इस समय है। काबुकी वॉरियर्स एक टैग टीम हैंं लेकिन इन्हें पिक्चर से अलग कर दिया जाए तो इसके अलावा कुछ नहीं है। बैकी लिंच और शार्लेट फ्लेयर ने साथ में टैग टीम के तौर पर काम किया था लेकिन ये कुछ अच्छा फैंस को नहीं लगा। अब एक अच्छी विमेंस टैग टीम की जरूरत हैं। जो काम लाना और लिव पूरा कर सकते हैं।
Edited by PANKAJ JOSHI