WWE सुपर शो डाउन के लिए कंपनी ने पूरी तैयारियां कर ली हैं। शनिवार 6 अक्टूबर को होने वाले इस शो में डेनियल ब्रायन और द मिज एक बार फिर मुकाबला करते नज़र आएंगे। यह मुकाबला WWE चैंपियनशिप के लिए नंबर वन कंटेंडर के लिए होगा।
इस मुकाबले को जीतने वाला सुपरस्टार भविष्य में WWE चैंपियनशिप के लिए मुकाबला करते नज़र आ सकता है। हालांकि इस मुकाबले में द मिज की जीत होने से फायदा है। आप सोच रहेंगे कि द मिज ही क्यों? तो इसी कड़ी में हम एक नज़र डालेंगे उन 3 कारणों पर जो यह साबित करेंगे कि सुपर शो डाउन में द मिज की जीत होनी चाहिए।
ब्रायन की जीत से स्टोरीलाइन खत्म हो जाएगी
द मिज और डेनियल ब्रायन के बीच होने वाले मुकाबले में अगर ब्रायन जीत हासिल करते हैं तो यह फिउड और स्टोरीलाइन यहीं खत्म हो जाएगी।
द मिज लगातार ब्रायन को कहते नज़र आते है कि वह उनसे बेहतर रैसलर हैं और यही चीज स्टोरीलाइन को आगे बढ़ा रही है। अगर ब्रायन यहां जीत जाते हैं तो इनके बीच आगे की स्टोरीलाइन खत्म हो जाएगी।
स्टोरीलाइन जारी रहेगी
डेनियल ब्रायन लगातार दो पीपीवी में द मिज से हार चुके हैं। ऐसे में द मिज की जीत स्ट्रीक बनाए रखने और आगे की स्टोरीलाइन के लिए यह मैच काफी महत्वपूर्ण हो जाता है। बात अगर डेनियल ब्रायन की करें तो WWE उनकी वापसी का ज्यादा फायदा नहीं उठा पाया है।
द मिज अगर यहां जीत हासिल करते हैं तो वह WWE चैंपियनशिप के एजे स्टाइल्स से मुकाबला कर सकते हैं। अगर द मिज WWE चैंपियनशिप जीतते हैं और डेनियल ब्रायन रॉयल रंबल जीतते हैं तो हमें रैसलमेनिया 35 में द मिज बनाम डेनियल ब्रायन के बीच मुकाबला देखने को मिल सकता है और यहां पर ब्रायन का जीतना काफी शानदार रहेगा।
द मिज WWE टाइटल के हकदार हैं
WWE में कुछ ऐसे सुपरस्टार्स हैं जो WWE टाइटल के हकदार है जिनमें से द मिज एक है। पिछले काफी समय से द मिज मिड कार्ड सुपरस्टार के रूप में हो गए थे लेकिन WWE ने सही समय में उन्हें पुश दिया।
वर्तमान में द मिज ऐसे सुपरस्टार है जो WWE टाइटल के हकदार है और यही समय है कि कंपनी उन्हें टाइटल के लिए बुक करें। सुपर शो डाउन में जीत के बाद द मिज WWE चैंपियनशिप के लिए मुकाबला कर सकते है और यहां से वह एक फिर WWE चैंपियन बन जाएंगे।
लेखक: लिआम होफे, अनुवादक: अंकित कुमार