भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी 2019 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल के बाद से ही एक भी मैच खेलते हुए नजर नहीं आए हैं। धोनी के भविष्य के बारे में किसी भी बात का अंदाजा लगा पाना काफी मुश्किल है और यह कहा नहीं जा सकता है कि वह कब भारतीय टीम में वापसी करेंगे। अपने संन्यास पर भी धोनी ने चुप्पी बनाए रखी है।
लोगों ने तो यह भी कहना शुरू कर दिया है कि वह अब शायद ही भारतीय टीम में खेलते हुए नजर आए। उनके फैंस भी मानने लगे हैं कि वह जल्द ही अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं। लेकिन, एक महान क्रिकेटर का इस तरह संन्यास लेना सही नहीं होगा।
ये भी पढ़ें: क्रिकेट इतिहास में बल्लेबाजों द्वारा लगाए गए 5 सबसे लंबे छक्के
अगले साल टी-20 विश्व कप होने वाला है, कई फैंस ऐसे भी हैं जिनका मानना है कि महेंद्र सिंह धोनी टी20 वर्ल्ड में कप खेल सकते हैं। इस आर्टिकल में हम आपको ऐसे तीन कारणों के बारे में बताएंगे कि क्यों धोनी को अगले साल टी20 वर्ल्ड कप में खेलना चाहिए।
#3. धोनी की वजह से स्पिनरों को मिलने वाली सहूलियत
धोनी के टीम में होने का सबसे बड़ा फायदा स्पिनर्स को मिलता है। धोनी के विकेट के पीछे होने के कारण कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल जैसे स्पिनर्स को गेंदबाजी करना आसान हो जाता है । खुद दोनों गेंदबाज इस चीज को कई इंटरव्यू के दौरान कबूल कर चुके हैं। इसलिए धोनी के टीम में रहने से भारतीय स्पिनरों को काफी फायदा होगा।
#2. सबसे बेहतरीन विकेटकीपर बल्लेबाज
इस बात में कोई शक नहीं है कि ऋषभ पंत और संजू सैमसन काफी अच्छे विकेटकीपर बल्लेबाज हैं और ये दोनों ही टीम में जगह बनाना डिजर्व करते हैं। लेकिन धोनी अभी भी इन सबसे ज्यादा बेहतरीन विकेटकीपर हैं। टी20 क्रिकेट में एक कैच और स्टंपिंग मिस पूरे मैच का पासा पलट सकती है।
अक्सर देखा गया है कि विकेट के पीछे धोनी के हाथ काफी तेजी से चलते हैं और कई बार उन्होंने इसी के दम पर मैच का रुख मोड़ दिया है। इसलिए धोनी को टी20 वर्ल्ड कप का हिस्सा होना चाहिए।
#1. वर्ल्ड कप में जीत के साथ विदाई
एम एस धोनी जब कप्तान बने थे तो उन्होंने पहली बार हुए टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम को जीत दिलाई थी। वहीं भारतीय टीम को भी उनको टी20 वर्ल्ड कप में ही जीत के साथ विदाई देना चाहिए।
भारतीय टीम इस वक्त काफी संतुलित लग रही है और टीम के कप्तान विराट कोहली भी चाहेंगे कि वह विश्व कप जीत के साथ भारत के सबसे सफल कप्तान रहे महेंद्र सिंह धोनी को विदाई दे सकें।