इस साल रैसलमेनिया ने कुछ बेहद अजीब से सवाल और शॉकिंग चीज़ें की जैसे कि ब्रॉक लैसनर ने रोमन रेंस को हरा दिया, जबकि हम सब ये उम्मीद कर रहे थे कि वो रैसलमेनिया के बाद WWE छोड़ देंगे। असुका की 2 साल लम्बी स्ट्रीक को शार्लेट ने तोड़ दिया और जॉन सीना को वापसी कर रहे अंडरटेकर ने हरा दिया। इस सबके बीच जो सबसे ज्यादा हैरान करने वाली चीज थी वो था एजे स्टाइल्स द्वारा मैच के बाद सेलिब्रेट करते समय नाकामुरा द्वारा गलत जगह पर अटैक करना। ये किसी ने नहीं सोचा था और नाकामुरा के फैंस ने इनके बीच एक लंबा और ज़बरदस्त मैच चाहा था। उन्होंने ये चाहा था कि नाकामुरा इस शो पर जीतकर अगले चैंपियन बन जाएं, जोकि उनके द्वारा रॉयल रंबल जीतने के बाद से ही उत्साहित थे। नाकामुरा का हील बनना एक अच्छा कदम है और ये है उसके 3 कारण:
3) बेबीफेस के तौर पर वो स्मैकडाउन में धमाल नहीं कर सके
किंग ऑफ स्ट्रॉन्ग स्टाइल, शिंस्के नाकामुरा ने NXT के दिनों में बॉबी रूड और समोआ जो जैसे रैसलर्स के साथ ज़बरदस्त मैच दिए हैं। जब वो मेन रोस्टर पर आए तब भी लोगों ने ऐसे ही मैचों की उम्मीद की थी, लेकिन उनका डॉल्फ ज़िगलर, बैरन कॉर्बिन के साथ फिउड कोई खास धमाल नहीं कर सका और सबसे अजीब तो तब हुआ जब वो जिंदर महल से WWE चैंपियनशिप मैच 2 बार हार गए।
2) शिंस्के अब भी मेन क्राउड से कनेक्ट नहीं कर सके हैं
भूतपूर्व IWGP इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन ने अब भी फैंस के साथ वो कनेक्ट नहीं बनाया है जिसकी उम्मीद की जा रही थी, और इसलिए उनके कंधों पर टाइटल अभी रख देना शायद उनके करियर पर भी बुरा असर डाल सकता था। उनके स्टाइल को लोगों ने स्टाइल्स के साथ हुए मैच के दौरान और इस फिउड के बिल्डअप के दौरान देखा था, और इसे निखारे जाने की ज़रूरत है। उसके बाद उन्हें टाइटल होल्डर होने से कोई नहीं रोक सकेगा।
1) नाकामुरा हील के रूप में ही शानदार काम कर सकते हैं
नाकामुरा जापान में एक बीस्ट की तरह थे जो अपने लक्ष्य को पाने के लिए अपनी किक्स से आपकी नाक तोड़ने का माद्दा रखते हैं या ट्रायंगल के हाथों कोई और अंग भी। जब नाकामुरा हील बन जाएंगे तो हमें उनका ये रूप फिर से देखने को मिलेगा, और ये मुमकिन है कि इसके साथ ही WWE उन्हें चैंपियन बनाकर उनके टैलेंट का इस्तेमाल कर पाए। लेखक: अरिंदम रॉय अनुवादक: अमित शुक्ला