2) शिंस्के अब भी मेन क्राउड से कनेक्ट नहीं कर सके हैं
भूतपूर्व IWGP इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन ने अब भी फैंस के साथ वो कनेक्ट नहीं बनाया है जिसकी उम्मीद की जा रही थी, और इसलिए उनके कंधों पर टाइटल अभी रख देना शायद उनके करियर पर भी बुरा असर डाल सकता था। उनके स्टाइल को लोगों ने स्टाइल्स के साथ हुए मैच के दौरान और इस फिउड के बिल्डअप के दौरान देखा था, और इसे निखारे जाने की ज़रूरत है। उसके बाद उन्हें टाइटल होल्डर होने से कोई नहीं रोक सकेगा।
Edited by Staff Editor