कुछ हफ्तों पहले एडन इंग्लिश में पूरे WWE यूनिवर्स को चौंका दिया जब उन्होंने अपने दोस्त रुसेव को धोखा दिया। काफी सारे WWE फैंस उम्मीद कर रहे थे कि ऐसा रुसेव करेंगे। चीजों को दिलचस्प बनाए रखने के लिए WWE ने एक सैगमेंट दिखाया जिसमें इंग्लिश और लाना को शामिल किया गया।
इस हफ्ते उन्होंने रुसेव डे को एक बार फिर से मिलाने की कोशिश की लेकिन उनका यह आइडिया काम नहीं किया। आइए जानते हैं ऐसे तीन कारण जो बताते हैं कि रुसेव डे को ना मिलाना एक अच्छा फैसला कैसे था।
# एक हील इंग्लिश के लिए ये फैसला सही है
एडन इंग्लिश के कारण ही WWE फैंस आज के समय में रुसेव डे की चैंट्स करते हैं। पिछले 72 घंटों के अंदर WWE में कई हील टर्न्स हुए और उससे ऐसा लगता है कि कंपनी इस समय फेस रैसलर्स के बजाय हील रैसलर्स पर ध्यान दे रही है और इस कारण से रुसेव डे को ना जोड़ना एक अच्छा फैसला था। इंग्लिश के पास एक अच्छी आवाज है और इसका इस्तेमाल करके काफी आसानी से प्रोमो दे सकते हैं। इस समय उनको अपने सिंगल्स करियर पर ध्यान देना चाहिए क्योंकि वह अकेले काफी अच्छा काम कर सकते हैं।
#यह स्टोरी लाइन खराब हो जाती
इंग्लिश का हील टर्न काफी चौंकाने वाला था लेकिन ऐसा लगता है कि WWE अभी भी इस स्टोरीलाइन में काफी कुछ शामिल करना चाहती है जिससे इंग्लिश को एक अच्छा हील बनाया जा सके।
इस स्टोरीलाइन ने WWE फैंस को यह जानने के लिए मजबूर कर दिया कि लाना और इंग्लिश के बीच क्या हुआ था और अगर रुसेव ने इंग्लिश का ऑफर मान लिया होता तो इस स्टोरीलाइन का कोई मतलब नहीं रहता। कुछ फैंस अभी भी कहेंगे कि यह स्टोरीलाइन खराब होते जा रही है लेकिन सिर्फ चीजों को अच्छा बनाया जा सकता है आने वाले समय में एक दूसरे का सामना करेंगे।
# रुसेव को एक फेस रहने की जरूरत है
काफी सारे WWE फैंस उम्मीद कर रहे थे कि रुसेव अपने दोस्त इंग्लिश के खिलाफ हील टर्न करेंगे लेकिन इसका उल्टा हुआ। रूसेव अपने करियर के शुरुआती समय में एक खतरनाक रैसलर के तौर पर आते थे लेकिन जल्द ही कंपनी ने इन्हें जॉबर और बना दिया।
हालांकि इंग्लिश के साथ जोड़ने के बाद रुसेव डे चैंट्स मशहूर हुए और WWE यूनिवर्स अब इसका इस्तेमाल हर जगह करती है। अब रुसेव एक फेस के तौर पर काम कर रहे हैं और अगर इन्होंने एडन का ऑफर मार लिया होता तो इससे इनका करियर फिर से बर्बाद हो सकता था।