#2 वाइपर की क्रूरता
अगर जैफ हार्डी इस स्ट्रक्चर के जानकार हैं तो रैंडी ऑर्टन भी एक अद्भुत जानकार हैं, और वो खुद कई ज़बरदस्त मूव्स कर चुके हैं और इनके द्वारा उन्होंने कई बड़े रैसलर्स को चित किया हुआ है जिसकी गिनती नहीं की जा सकती। अगर वाइपर अपने उस रूप में गए तो हमें एक ऐसा पल देखने को मिलेगा जिसमें वाइपर की वजह से जैफ हार्डी या तो खून से लथपथ होंगे या फिर दर्द से परेशान होंगे, लेकिन शायद ही कोई चाहेगा कि उसको उस दौर से गुजरना पड़े जहां वाईपर नाराज़ हों और उनका गुस्सा उस रैसलर पर निकले।
Edited by Staff Editor