#) रोमन रेंस को किसी के सपोर्ट की जरूरत नहीं है
WWE में एक समय ऐसा था जब रोमन रेंस माइक के साथ इतने बेहतर नहीं थे और क्राउड की तरफ से भी उन्हें ज्यादा बेहतर रिएक्शन नहीं मिलता था। उस समय WWE अगर यह फैसला लेती, तो समझ में भी आता और रोमन रेंस को फायदा भी होता।
रोमन रेंस ने पिछले कुछ सालों में खुद में काफी सुधार किया है और माइक के साथ उनकी स्किल्स सुधरी है। इसके अलावा वो ब्लू ब्रांड में लॉकर रूम लीडर के तौर पर नजर आए, जोकि अपनी लड़ाई खुद लड़ते हैं।
हालांकि अब पॉल हेमन के साथ आने से उनका यह पर्सोना पीछे रह जाएगा, साथ यह कहना गलत नहीं होगा कि रेंस को खुद को ऊपर लाने के लिए दूसरों की जरूरत पड़ती है। रोमन रेंस ने WWE के टॉप स्टार बनने का सफर काफी मेहनत से तय किया है और उन्हें आगे जाने के लिए किसी की भी जरूरत नहीं है। वो अकेले ही सभी के ऊपर भारी पड़ सकते हैं।