3 कारण क्यों WWE में Roman Reigns को हरा पाना बहुत मुश्किल काम है

reasons why roman reigns hard to beat wwe
रोमन रेंस को हराना मुश्किल क्यों है?

Roman Reigns: रोमन रेंस (Roman Reigns) ने पिछले 3 सालों से WWE रोस्टर पर अपना वर्चस्व कायम किया हुआ है और इस दौरान यूनिवर्सल चैंपियन के रूप में 1000 दिनों के आंकड़े को पार कर चुके हैं। हालांकि उन्हें टैग टीम मैचों में कुछ मौकों पर हार झेलनी पड़ी है, लेकिन सिंगल्स कम्पटीशन में कोई भी रेसलर उन्हें हराकर चैंपियनशिप नहीं जीत पाया है।

उनकी पिन ना होने की स्ट्रीक 1294 दिनों तक चली थी और कई ऐतिहासिक रिकॉर्ड्स को देखते हुए उन्हें हराना बहुत मुश्किल काम प्रतीत होता है। इसलिए इस आर्टिकल में हम उन 3 कारणों से आपको अवगत कराएंगे कि क्यों Roman Reigns को हराना बहुत मुश्किल है।

#)WWE में Roman Reigns को बेईमानी करने से कोई परहेज नहीं है

प्रो रेसलिंग जगत में कोई रेसलर कई तरीकों से अच्छा हील बन सकता है। इनमें से एक तरीका ये भी है कि वो बेईमानी से बेबीफेस सुपरस्टार्स को हराए। Roman Reigns भी 2020 में WWE में वापस आने के बाद कुछ ऐसी ही रणनीति के तहत काम करते आए हैं। हालांकि इस समय द ब्लडलाइन के अंदर स्थिति ठीक नहीं है, लेकिन रोमन हर बार अपने किसी ना किसी भाई की मदद से जीत दर्ज करते आए हैं।

कई बार द उसोज़ और सोलो सिकोआ ने उन्हें जीत हासिल करने में मदद की थी। यहां तक कि ब्लडलाइन के Honorary मेंबर रहे सैमी ज़ेन ने भी कई बार रोमन की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। ट्राइबल चीफ को भी बेईमानी करने से कोई परहेज नहीं है और लगातार बाहरी मदद मिलने के कारण रोमन को हराना बहुत कठिन काम प्रतीत होता है।

#)पॉल हेमन का साथ उन्हें हारने से बचाता है

पॉल हेमन को प्रो रेसलिंग वर्ल्ड के उन व्यक्तियों में शामिल किया जाता है, जिनके पास जीनियस क्रिएटिव माइंड है। इस बात को नकारा नहीं जा सकता कि Roman Reigns के ट्राइबल चीफ कैरेक्टर की सफलता में हेमन का बहुत बड़ा योगदान है और वाइज़ मैन ने उन्हें माइक स्किल्स में सुधार करने में भी काफी मदद की है।

WWE में ऑन-स्क्रीन स्टोरीलाइंस की बात करें तो इतिहास गवाह रहा है कि हेमन विश्वास करने योग्य व्यक्ति नहीं हैं क्योंकि वो लगातार अपने साथियों को धोखा देते आए हैं। ये बात दर्शाती है कि उन्हें माइंड गेम्स खेलने में महारत हासिल है और इन्हीं माइड गेम्स से रोमन को उनके विरोधियों के खिलाफ मानसिक बढ़त दिलाते आए हैं।

#)रोमन रेंस पहले से बहुत फिट हैं

Roman Reigns जब बेबीफेस किरदार में काम किया करते थे तो वेस्ट पहन कर एंट्री लेते थे। उस समय उनकी बॉडी पर फैट नज़र आता था, लेकिन 2020 में वापसी के बाद उनका केवल किरदार ही नहीं बदला है बल्कि उनकी शारीरिक बनावट भी बदली है। वो पहले से कहीं अधिक फिट नज़र आते हैं और पहले की तुलना में रिंग में तेजी से मूवमेंट कर पाते हैं।

उनकी ताकत से फैंस अच्छी तरह वाकिफ हैं क्योंकि वो कई हैवीवेट रेसलर्स को भी हवा में उठाकर पटक चुके हैं। इसलिए शानदार फिटनेस और ताकत का मिश्रण उन्हें एक बेहतरीन प्रो रेसलर सिद्ध करता है, जिन्हें हरा पाना एक असंभव सा टास्क प्रतीत होता है। उन्होंने हाल ही में जे उसो के खिलाफ अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल टाइटल को डिफेंड किया है और ये तो समय ही बताएगा कि आखिर कौन उनके इस ऐतिहासिक टाइटल रन का अंत करेगा।

Quick Links

App download animated image Get the free App now