#2 कॉर्बिन के किरदार को और हीट दिलाना-
प्रोफेशनल रेसलिंग के नए युग में फैंस शुरू से हीरो के किरदार वाले सुपरस्टार जैसे कि रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस और शार्लेट फ्लेयर को बू कर रहे हैं। जब यह सुपरस्टार्स कंपनी में अपने करियर के सबसे ऊपर थे तब भी बहुत से फैंस इन्हें बू करते थे।
दूसरी ओर फैंस विलन के किरदार वाले सुपरस्टार्स के लिए चीयर करते हैं जैसे कि किंग कॉर्बिन ने जबसे हील टर्न की है उसके बाद से उन्हें फैंस की तरफ से ज्यादा हीट मिली है। पिछले कुछ हफ्ते में स्मैकडाउन में जितने सेगमेंट्स हुए हैं उनसे यह साफ ज़ाहिर होता है कि कंपनी रोमन के स्टेटस की परवाह ना करते हुए कॉर्बिन को और हीट दिलाने में लगी हुई है।
#3 बड़े पुश से पहले रोमन रेंस को अंडरडॉग बनाना-
जैसे कि यह अफ़वाह फेल रही है की रोमन रेंस रॉयल रंबल 2020 के विजेता बनेंगे। इसके बाद वह द फीन्ड को रेसलमेनिया 36 में यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करेंगे। यह देखा गया है कि जब भी कंपनी रोमन के किरदार को पुश करने का सोचती है तो वह पहले उनके किरदार को अंडरडॉग की तरह बनाती है।
2018 में भी जब रोमन की दुश्मनी ब्रॉक लैसनर के खिलाफ चल रही थी तो रोमन अंडरडॉग ही माने जा रहे थे। ऐसा माना जा रहा है कि कंपनी यह दोबारा से करने जा रही है और इस बार ब्रॉक की जगह द फीन्ड होंगे। ऐसा हो सकता है कि रोमन रेसलमेनिया 36 के खत्म होने तक यूनिवर्सल चैंपियन के रूप में सामने आए।