WWE के पीपीवी समरस्लैम को शुरू होने में अब बस कुछ हफ्तों का समय बाकी रह गया है। WWE ने इस पीपीवी को सफल बनाने के लिए पूरी तैयारी कर ली है। इस पीपीवी पर हमें एक बार फिर यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए ब्रॉक लैसनर बनाम रोमन रेंस का मुकाबला देखने को मिलेगा। इससे पहले भी हमें कई पीपीवी के मेन इवेंट पर यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए ब्रॉक लैसनर बनाम रोमन रेंस का मुकाबला देखने को मिल चुका है।
यह पहले भी हो चुका है
बेशक हम इस पीपीवी पर सैथ रॉलिंस को यूनिवर्सल चैंपियन बनते नहीं देख सकते हैं लेकिन कम से कम हम ब्रॉन स्ट्रोमैन को शो के आखिरी में यूनिवर्सल चैंपियन बनते तो देख ही सकते हैं। रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर के बीच हम पहले भी पीपीवी पर मुकाबला देख चुके हैं। ऐसे में फैंस के यह मुकाबला नया नहीं है। हमारे ख्याल से WWE को समरस्लैम के मेन इवेंट पर इस मुकाबले को बिल्कुल बुक नहीं करना चाहिए क्योंकि किसी भी यह उम्मीद नहीं है कि लैसनर बनाम रोमन के बीच होने वाला यह मुकाबला बहुत शानदार होगा हालांकि इस मुकाबले में सरप्राइज एंट्री कराकर मुकाबले को थोड़ा दिलचस्प बनाया जा सकता है।
दूसरों को मौका दिया जाए
डेनियल ब्रायन ने जब से रिंग में वापसी की है तब वह किसी भी पीपीवी के मेन इवेंट का हिस्सा नहीं रहे हैं। उनके मुकाबले बिग कैस और ब्लूजियन ब्रदर्स के साथ बुक किए गए जिसकी उम्मीद किसी को भी नहीं थी। इसके अलावा जब से द मिज स्मैकडाउन में आए उनके लिए रोस्टर पर कुछ खास नहीं रहा है। वहीं WWE ने द मिज बनाम डेनियल ब्रायन के मुकाबले को लेकर काम करना शुरू कर दिया है। फैंस लंबे समय से इस मुकाबले का इंतजार कर रहे हैं तो क्यों न इस मुकाबले को समरस्लैम पीपीवी के मेन इवेंट में बुक किया जाए। यह मुकाबला निश्चित रूप से रोमन रेंस बनाम ब्रॉक लैसनर से बेहतर होगा।
यह एजे स्टाइल्स का समय है
रोमन रेंस रैसलमेनिया 31 से लेकर रैसलमेनिया 34 तक मेन इवेंट का हिस्सा रहे हैं और यह कोई बुरी बात नहीं है कि कंपनी अपने टॉप गॉय को लगातार पुश दे रही है लेकिन समरस्लैम पीपीवी पर रोमन रेंस को मेन इवेंट का हिस्सा बनाना सही नहीं है। समरस्लैम पीपीवी ऐसा पीपीवी है जहां WWE फैंस की उम्मीदों को पूरा कर सकता है। फैंस रोमन रेंस की बजाय एजे स्टाइल्स को मेन इवेंट में देखना चाहते हैं जो कि वर्तमान में WWE के सबसे शानदार परफॉर्मर में से एक हैं। हमारे ख्याल से अगर WWE एजे स्टाइल्स को मेन इवेंट में शामिल करता है तो यह साबित हो जाएगा कि WWE फैंस की वाकई परवाह करता है। लेखक: कार्तिक, अनुवादक: अंकित कुमार