3 वजहों से SummerSlam में रोमन रेंस vs ब्रॉक लैसनर का मुकाबला मेन इवेंट में नहीं होना चाहिए

Reigns and Lesnar have faced each other many times now

WWE के पीपीवी समरस्लैम को शुरू होने में अब बस कुछ हफ्तों का समय बाकी रह गया है। WWE ने इस पीपीवी को सफल बनाने के लिए पूरी तैयारी कर ली है। इस पीपीवी पर हमें एक बार फिर यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए ब्रॉक लैसनर बनाम रोमन रेंस का मुकाबला देखने को मिलेगा। इससे पहले भी हमें कई पीपीवी के मेन इवेंट पर यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए ब्रॉक लैसनर बनाम रोमन रेंस का मुकाबला देखने को मिल चुका है।

रोमन रेंस हाल ही में बॉबी लैश्ले को हराकर यूनिवर्सल चैंपियन के लिए नंबर वन कंटेंडर बने हैं लेकिन ज्यादा फैंस इस मुकाबले में लैश्ले की जीत चाहते थे क्योंकि वह समरस्लैम पर ब्रॉक लैसनर बनाम बॉबी लैश्ले के मुकाबले को देखना चाहते थे। हालांकि अब तो WWE ने समरस्लैम के लिए लैसनर और रोमन रेंस को बुक कर दिया है।
लेकिन हमारे पास 3 ऐसे कारण हैं जो यह बताते हैं कि समरस्लैम के मेन इवेंट में ब्रॉक लैसनर बनाम रोमन रेंस का मुकाबला नहीं होना चाहिए।

यह पहले भी हो चुका है

बेशक हम इस पीपीवी पर सैथ रॉलिंस को यूनिवर्सल चैंपियन बनते नहीं देख सकते हैं लेकिन कम से कम हम ब्रॉन स्ट्रोमैन को शो के आखिरी में यूनिवर्सल चैंपियन बनते तो देख ही सकते हैं। रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर के बीच हम पहले भी पीपीवी पर मुकाबला देख चुके हैं। ऐसे में फैंस के यह मुकाबला नया नहीं है। हमारे ख्याल से WWE को समरस्लैम के मेन इवेंट पर इस मुकाबले को बिल्कुल बुक नहीं करना चाहिए क्योंकि किसी भी यह उम्मीद नहीं है कि लैसनर बनाम रोमन के बीच होने वाला यह मुकाबला बहुत शानदार होगा हालांकि इस मुकाबले में सरप्राइज एंट्री कराकर मुकाबले को थोड़ा दिलचस्प बनाया जा सकता है।

दूसरों को मौका दिया जाए

WWE has started to work on the feud between Bryan and Miz

डेनियल ब्रायन ने जब से रिंग में वापसी की है तब वह किसी भी पीपीवी के मेन इवेंट का हिस्सा नहीं रहे हैं। उनके मुकाबले बिग कैस और ब्लूजियन ब्रदर्स के साथ बुक किए गए जिसकी उम्मीद किसी को भी नहीं थी। इसके अलावा जब से द मिज स्मैकडाउन में आए उनके लिए रोस्टर पर कुछ खास नहीं रहा है। वहीं WWE ने द मिज बनाम डेनियल ब्रायन के मुकाबले को लेकर काम करना शुरू कर दिया है। फैंस लंबे समय से इस मुकाबले का इंतजार कर रहे हैं तो क्यों न इस मुकाबले को समरस्लैम पीपीवी के मेन इवेंट में बुक किया जाए। यह मुकाबला निश्चित रूप से रोमन रेंस बनाम ब्रॉक लैसनर से बेहतर होगा।

यह एजे स्टाइल्स का समय है

AJ Styles has not main evented a single dual branded PPV yet

रोमन रेंस रैसलमेनिया 31 से लेकर रैसलमेनिया 34 तक मेन इवेंट का हिस्सा रहे हैं और यह कोई बुरी बात नहीं है कि कंपनी अपने टॉप गॉय को लगातार पुश दे रही है लेकिन समरस्लैम पीपीवी पर रोमन रेंस को मेन इवेंट का हिस्सा बनाना सही नहीं है। समरस्लैम पीपीवी ऐसा पीपीवी है जहां WWE फैंस की उम्मीदों को पूरा कर सकता है। फैंस रोमन रेंस की बजाय एजे स्टाइल्स को मेन इवेंट में देखना चाहते हैं जो कि वर्तमान में WWE के सबसे शानदार परफॉर्मर में से एक हैं। हमारे ख्याल से अगर WWE एजे स्टाइल्स को मेन इवेंट में शामिल करता है तो यह साबित हो जाएगा कि WWE फैंस की वाकई परवाह करता है। लेखक: कार्तिक, अनुवादक: अंकित कुमार

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications