3 वजहों से रोमन रेंस हॉलीवुड के बड़े स्टार बन सकते हैं
पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस अपने कजिन द रॉक की तरह ही हॉलीवुड की राह पर निकल चुके हैं। सुपरस्टार शेक-अप के बाद रॉ से स्मैकडाउन लाइव में जाने वाले रोमन रेंस, हाल ही में "हॉब्स एंड शॉ " मूवी के दूसरे ट्रेलर में नजर आए।
रोमन "हॉब्स एंड शॉ" के पहले ट्रेलर में नही दिखाई दिए थे। इसकी पीछे की वजह शायद यह है कि इस फिल्म में उनका रोल ज्यादा बड़ा नही है, और इसके साथ ही फिल्म में उनके ज्यादा डायलॉग भी नही होंगे। फिर भी अपनी मौजूदगी से ही रोमन रेंस इस फिल्म में अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रहे हैं। अगर इस फिल्म की बात जाए, तो यह काफी एक्शन से भरपूर फिल्म होने वाली है। ट्रेलर को देखकर लग रहा है कि रोमन रेंस भी इस फिल्म के कलाइमैक्स सीन में काफी एक्शन में नजर आने वाले हैं।
रोमन रेंस और द रॉक ही केवल वो सुपरस्टार्स नही है, जिन्होंने हॉलीवुड फिल्म में काम किया है। हॉलीवुड फिल्म में काम करने वाले WWE सुपरस्टार्स की लिस्ट काफी लम्बी है। हालांकि उन सभी को हॉलीवुड में उतनी सफलता नही मिल पाई, जितनी द रॉक को मिली है। रोमन रेंस भी भविष्य में हॉलीवुड के बड़े स्टार बन सकते हैं।
#3 रोमन रेंस के लुक्स काफी शानदार हैं
रोमन रेंस के लुक्स काफी शानदार हैं। एक्टिंग के अलावा यही वो चीज है, जो उन्हें हॉलीवुड का बड़ा स्टार बना सकती है। इसके अलावा रोमन रेंस काफी हद तक "एक्वामैन" मूवी के एक्टर जेसन मोमोआ की तरह दिखते हैं।
रोमन रेंस को कई लोगो ने कहा कि वो जेसन मोमोआ की तरह लगते हैं। जेसन मोमोआ ने भी कन्फर्म किया है कि लोगों ने उन्हें भी इस तरह की बातें बोली है। हालांकि, अभी तक इन दोनों की एक-दूसरे से मुलाक़ात नहीं हो पाई है। पर इस बारे में जेसन ने एक इंटरव्यू में कहा कि अगर रोमन रेंस उनसे मिलते हैं, तो ये उनके लिए गर्व की बात होगी।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं