नहीं हरा पाएंगे: उम्मीद के मुताबिक हो जाएगा
Ad
इतने बड़े ड्रीम मैच में, कभी भी कुछ भी हो सकता है और WWE के फैंस की उम्मीदों पर खरा उतरना काफी मुश्किल है। इसके पहले भी द रॉक और जॉन सीना की फिउड में फैन फेवरेट रॉक पर सीना ने जीत दर्ज कर सबको चौंकाया था। ऐसा जरूर नज़र रहा है कि रोमन रेंस की जीत होगी लेकिन जॉन सीना के रिंग में रहते कुछ भी हो सकता है। यह एक बड़ा मुकाबला है जिससे फैंस को इसमें दिलचस्पी है और शायद सीना मैच जीतकर सबको आश्चर्य में डाल सकते हैं।
Edited by Staff Editor