हरा देंगे: रैसलमेनिया में होगा जॉन सीना VS अंडरटेकर का मुकाबला
Ad
डर्टी शीट्स के अनुसार WWE सर्वाइवर सीरीज में जॉन सीना और अंडरटेकर को आमने-सामने ला सकता है। ऐसा करने के लिए रेंस और जॉन सीना के मैच में अंडरटेकर दखल दे सकते हैं और सीना को हरवा सकते हैं। इससे सीना साफ़ तरीके से नहीं हारेंगे और रेंस भी मजबूत लगेंगे और फिर WWE यूनिवर्स के दो आइकॉन रैसलर्स के बीच नई फिउड भी हो पाएगी। लेखक: आदित्य रंगराजन, अनुवादक: मनु मिश्रा
Edited by Staff Editor