पिछले साल से WWE यूनिवर्स को पिछले कुछ समय की सबसे दिलचस्प जोड़ी देखने को मिली रुसेव डे। रूसेव और एडन इंग्लिश ने रैसलमेनिया 34 में एक साथ परफॉर्म भी किया था. जहां एडन ने गाते हुए रिंग में रुसेव का स्वागत किया था।
हाल ही में दोनों रैसलर्स से मिलकर टैग टीम टूर्नामेंट भी जीता लेकिन द न्यू डे से टाइटल जीतने में नाकामयाब रहें। कुछ हफ़्तों पहले एडन ने रूसेव पर हमला कर इस टीम को तोड़ दिया था। WWE के इस फैसले से फैन्स काफी हैरान हैं लेकिन यह फैसला सही साबित भी हो सकता है।
आइए जानते हैं उन तीन कारणों के बारे में जो यह बताते हैं कि इस टीम को तोड़ने का यह फैसला एकदम सही था।
#3 रुसेव को नया रखने के लिए
साल 2014 में मेन रोस्टर पर डेब्यू करने के बाद से ही रूसेव के साथ काफी कुछ हुआ है और इसमें उनकी अनडिफीटेड स्ट्रीक, लव ट्रायंगल और लीग ऑफ नेशन्स में जुड़ना भी शामिल है।
रुसेव डे को बने हुए ज्यादा समय नहीं हुआ था लेकिन यह टीम कितना आगे जा सकती थी। इस टीम की चैंट्स फैंस काफी ज्यादा करते थे लेकिन एक साल बाद यह नाम और क्या हासिल कर पाता।
रुसेव डे को तोड़ना एक अच्छा फैसला था क्योंकि इससे रूसेव के करियर एक नए पड़ाव के साथ आगे बढ़ेगा।