#2 शेन मैकमैहन स्मैकडाउन के इकलौते हील हैं, जो रोमन रेंस को हरा सकते हैं
रोमन रेंस ने अक्टूबर 2018 में ल्यूकीमिया के चलते यूनिवर्सल टाइटल को छोड़ दिया था और उन्होंने फरवरी 2019 में वापसी की। वापसी के बाद उन्होंने एक भी सिंगल्स मैच नहीं हारा।
हालांकि उन्होंने स्मैकडाउन के एपिसोड में एक हैंडीकैप टैग टीम मैच हारा था, लेकिन अभी भी उन्हें कोई भी सुपरस्टार सिंगल्स मैच में हराने में असफल रहा है। उन्हें अंतिम बार सिंगल्स मैच में बॉबी लैश्ले ने एक्सट्रीम रूल्स 2018 पीपीवी में हराया था।
एक्सट्रीम रूल्स 2019 भी अब बहुत करीब है। उन्होंने ब्रॉक लैसनर, बैरन कॉर्बिन, ड्रू मैकइंटायर, बॉबी लैश्ले, इलायस और डॉल्फ ज़िगलर जैसे टॉप हील रैसलर्स को पराजित कर दिया है। अगर वह शेन को भी हरा देते हैं, तो कंपनी के पास भविष्य में उनके लिए कोई भी बड़ा हील रैसलर नहीं रहेगा।
इसलिए सुपर शोडाउन में शेन किसी भी तरह से रोमन को पराजित कर सकते हैं।
Published 24 May 2019, 17:00 IST