# ड्राफ्ट की लिस्ट जारी कर WWE ने की थी बड़ी गलती
ड्राफ्ट के शुरू होने से पहले ही WWE ने ड्राफ्ट के पहले चरण के लिए एक लिस्ट जारी की थी और असल ड्राफ्ट में उसी ऑर्डर में सुपरस्टार्स का सलेक्शन किया गया।
हालांकि तीसरे और चौथे राउंड में कुछ बदलाव जरुर किए गए मगर पहले और दूसरे राउंड में उस लिस्ट के अनुसार ही सुपरस्टार्स को ड्राफ्ट किया गया था। अगर WWE को इसी तरह लिस्ट जारी करनी थी तो ऑफिशियल वेबसाइट पर करती तो बेहतर होता क्योंकि लोगों को पहले से ही पता था कि कौन सा सुपरस्टार कौन सी ब्रांड में जाने वाला है।
यह भी पढ़ें: टायसन फ्यूरी ने भविष्य में ब्रॉक लैसनर से फाइट करने के संकेत दिए
# स्मैकडाउन में लग रहा बड़े सुपरस्टार्स का ढेर
ड्राफ्ट के पहले चरण में स्मैकडाउन ने 8 तो वहीँ रॉ ने 12 सुपरस्टार्स का चुनाव किया था। स्मैकडाउन को चाहे कम रेसलर्स मिले हैं मगर लिस्ट को देख साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि ब्लू ब्रांड में टॉप-कार्ड डिवीज़न सुपरस्टार्स को जोड़ा गया है।
रोमन रेंस, ब्रे वायट, साशा बैंक्स, बेली और ब्रॉन स्ट्रोमैन के स्मैकडाउन में जाने से FOX को USA नेटवर्क पर बड़ी जीत हासिल हुई है। अब ब्रॉक लैसनर भी संभव ही ब्लू ब्रांड से ही जुड़ने वाले हैं, यहीं कारण है कि अब स्मैकडाउन के पास नियमित स्टोरीलाइंस का हिस्सा बनाने के लिए ज्यादा रेसलर मौजूद नहीं है।