2018 का रॉयल रंबल काफी नजदीक आ चुका है और उसी तरह फैंस की एक्साइटमेंट भी बड़ती जा रही है और ये देखने के लिए उत्सुक है कि 30 सुपरस्टार्स की लड़ाई में कौन-सा एक सुपरस्टार निकलकर आएगा, जो रैसलमेनिया 34 में WWE चैंपियनशिप या फिर यूनिवर्सल चैंपियशिप के लिए लड़ेगा। बहरहाल अभी इस बात को एक तरफ रखते हुए, हमें यूनिवर्सल चैंपियनशिप ट्रिपल थ्रैट मैच पर ध्यान देना होगा, जहां ब्रॉक लैसनर अपने टाइटल को दोबारा हासिल करने के लिए केन और ब्रॉन स्ट्रोमैन के खिलाफ लड़ेंगे। WWE के पास कारण है कि बिजनेस के लिए ट्रिपल थ्रैट मैच क्यों अच्छा है, लेकिन हमारे पास 3 कारण ऐसे हैं, जिससे लगेगा कि ये मैच अच्छा नहीं होने वाला।
1. केन को अपने करियर की इस स्टेज पर चैंपियनशिप हासिल करने की जरूरत नहीं है
द बिग रेड मशीन को वर्ल्ड के सबसे बड़े रैसलिंग प्रमोशन के करियर में दो दशक हो चुके हैं। कंपनी में कई स्टेज पर गिमिक पाने के बाद वो अंडरटेकर के साथ ब्रदर के रूप में पेश हुए थे, वहीं उनके हैल इन ए सैल मैच बेहद शानदार हैं, जोकि देखने लायक हैं। WWE में केन ने कई चैंपियनशिप हासिल की हैं, जिसके बाद उन्होंने हॉल ऑफ फेमर में अपनी जगह बनाई। केन फिलहाल कम समय के लिए काम करते हैं, जिसके साथ ही उन्होंने स्पष्ट किया कि उन्हें राजनीतिक में ही ज्यादा इंटरेस्ट है। केन ने बताया कि वो टेनेसी के नॉक्स काउंटी में मेयर के रूप में ऑफिशियल कैंपेन के लिए जा रहे हैं। दरअसल, इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि शायद रॉयल रंबल में यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए केन शामिल नहीं हों। वहीं ये पक्का हो गया कि केन WWE में फुल-टाइमर प्लेयर के तौर पर आगे नहीं खेलेंगे।
2. ब्रॉम स्ट्रोमैन के मोमेंटम को शायद कम कर सकता है
ब्रॉन स्टोमैन मंडे नाइट रॉ में प्रत्येक और हर हफ्ते जाते हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत काफी बेहतरीन तरीके से की, जिसके बाद से उन्होंने WWE में काफी अच्छे से अपने फैंस बढ़ाए हैं। द मॉनस्टर अमंग मैन के रोमन रेंस, बिग शो और ब्रॉक लैसनर जैसे सुपरस्टार्स के साथ काफी प्रभावशाली मैच रहे हैं। दरअसल, ये साबित हो चुका है कि रैसलमेनिया 34 के मेन इवेंट में, WWE F5 में से किसी को भी बाहर नहीं देखना चाहती, क्योंकि वो इस डील को एक बड़ी डील बनाना चाहते हैं। वहीं स्ट्रोमैन इस फैसले का शिकार हैं, जो तीसरे काउंट होने के बाद एक F5 तो जरूर लेकर आएंगे। ब्रॉन अगर यूनिवर्सल चैंपियनशिप को हासिल करने में असफल हुए, तो फ्यूचर में शायद टाइटल के लिए कोई भी बड़ी दिक्कत खड़ी हो सकती है।
3. WWE चैंपियनशिप मैच शायद सामांतर उत्साह नहीं लेकर आएगा
वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच किसी भी इवेंट का सबसे अहम और माननीय मैच होता है, लेकिन इस मामले में, रॉयल रंबल पहले से ही 30 सुपरस्टार्स को चुन चुका है। वहीं आखिरी चीज़, जो हम सभी देखना चाहते हैं वो है बिग मैन, जो रिंग के अंदर एक दूसरे के खिलाफ खड़े हो। WWE चैंपियनशिप मैच, दूसरी तरफ, काफी अच्छे से संभाली हुई है और जिस तरह से उसकी स्टोरी बताई गई, वो अपने आप ही फैंस के ध्यान को प्रोग्राम के प्रति लेकर आएगी। दरअसल अगर विंस मैकमैहन को लगता है कि फिन बैलर रॉयल रंबल में यूनिवर्सल चैंपियशिप मैच लड़ने योग्य नहीं हैं, तो वो ये भी देख सकते हैं कि, जो चुनिंदा बेस्ट परफॉर्मस वो लेकर आए हैं, वो भी शायद इस मुकाम पर आकर फेल हो सकते हैं और ना ही शो के लिए कुछ अच्छा ला सकते। लेखक- केबिन पीटर्स, अनुवादक- मोहिनी भदौरिया