2. ब्रॉम स्ट्रोमैन के मोमेंटम को शायद कम कर सकता है
ब्रॉन स्टोमैन मंडे नाइट रॉ में प्रत्येक और हर हफ्ते जाते हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत काफी बेहतरीन तरीके से की, जिसके बाद से उन्होंने WWE में काफी अच्छे से अपने फैंस बढ़ाए हैं। द मॉनस्टर अमंग मैन के रोमन रेंस, बिग शो और ब्रॉक लैसनर जैसे सुपरस्टार्स के साथ काफी प्रभावशाली मैच रहे हैं। दरअसल, ये साबित हो चुका है कि रैसलमेनिया 34 के मेन इवेंट में, WWE F5 में से किसी को भी बाहर नहीं देखना चाहती, क्योंकि वो इस डील को एक बड़ी डील बनाना चाहते हैं। वहीं स्ट्रोमैन इस फैसले का शिकार हैं, जो तीसरे काउंट होने के बाद एक F5 तो जरूर लेकर आएंगे। ब्रॉन अगर यूनिवर्सल चैंपियनशिप को हासिल करने में असफल हुए, तो फ्यूचर में शायद टाइटल के लिए कोई भी बड़ी दिक्कत खड़ी हो सकती है।
Edited by Staff Editor