3. WWE चैंपियनशिप मैच शायद सामांतर उत्साह नहीं लेकर आएगा
वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच किसी भी इवेंट का सबसे अहम और माननीय मैच होता है, लेकिन इस मामले में, रॉयल रंबल पहले से ही 30 सुपरस्टार्स को चुन चुका है। वहीं आखिरी चीज़, जो हम सभी देखना चाहते हैं वो है बिग मैन, जो रिंग के अंदर एक दूसरे के खिलाफ खड़े हो। WWE चैंपियनशिप मैच, दूसरी तरफ, काफी अच्छे से संभाली हुई है और जिस तरह से उसकी स्टोरी बताई गई, वो अपने आप ही फैंस के ध्यान को प्रोग्राम के प्रति लेकर आएगी। दरअसल अगर विंस मैकमैहन को लगता है कि फिन बैलर रॉयल रंबल में यूनिवर्सल चैंपियशिप मैच लड़ने योग्य नहीं हैं, तो वो ये भी देख सकते हैं कि, जो चुनिंदा बेस्ट परफॉर्मस वो लेकर आए हैं, वो भी शायद इस मुकाम पर आकर फेल हो सकते हैं और ना ही शो के लिए कुछ अच्छा ला सकते। लेखक- केबिन पीटर्स, अनुवादक- मोहिनी भदौरिया