3 कारण जो साबित करते हैं कि द मिज को Money in the Bank मैच जीतना चाहिए

17 जून (भारत में 18 जून) को WWE मनी इन द बैंक पे-पर-व्यू होने वाली है । पिछले साल की तरह इस साल भी इस इवेंट में दो मनी इन द बैंक लैडर मैच होंगे- एक मेंस और एक विमेंस।

Ad

मेंस मनी इन द बैंक लैडर के संभावित विजेताओं पर नजर डालने के बाद हमें लगा इसमें से एक सुपरस्टार इस ब्रीफकेस को जीतने के परफेक्ट उम्मीदवार हैं।


# 3 उनके पहले WWE चैंपियनशिप रन का अन्यायपूर्ण अंत

2010 में द मिज़ ने मनी इन द बैंक लैडर मैच जीता था और रेंडी आॅर्टन के खिलाफ कैश-इन कर WWE चैंपियनशिप बनें थे।यह द ए-लिस्टर का पहला मेन इवेंट पुश था और लोगों की माने तो काफी निराशाजनक रहा। हालांकि उन्होंने रैसलमेनिया 27 के मेन इवेंट में जॉन सीना को हराकर अपने WWE चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक डिफेंड किया था लेकिन इस मैच का मकसद अगले साल रैसलमेनिया में द रॉक और जॉन सीना के मैच की नींव रखने का था। इसके बाद, द मिज़ को मिड कार्ड में धकेल दिया गया।

द रॉक और सीना की दुश्मनी ने द मिज़‌ के रैसलमेनिया लम्हे पर छाया डालने का काम किया और इसके बाद के पे-पर-व्यू में जॉन सीना ने उन्हें हराकर WWE चैंपियनशिप अपने नाम किया।द मिज़ इस अपमान के हकदार नहीं थे और अगले सात सालों में उन्होंने यह साबित किया कि वह एक मेन इवेंट सुपरस्टार हैं।

# 2 WWE का टॉप हील

2010 में अपने बेहतरीन हील चरित्र के कुछ झलकियां दिखने वाले द मिज़ ने पिछले दो सालों में अपने काम में काफी सुधार किया हैं और अपने आप को रैसलिंग के सबसे बेहतरीन हील के रूप में स्थापित किया है।

अपने मिड कार्ड रन के दौरान, द मिज़ ने आठ बार इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप जीता है और वह निश्चित रूप से पिछले एक दशक का सबसे बेहतरीन इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन रहे हैं। उन्होंने इस चैंपियनशिप को महत्वपूर्ण बनाया है।

इसीलिए आठ साल बाद एक बार फिर द मिज़ को मनी इन द बैंक लैडर मैच जीतना चाहिए। यह ब्रीफकेस हमेशा से ही एक हील के हाथों में ज्यादा अच्छा लगता है और मिज़ इस मैच को जीतने के उपयुक्त उम्मीदवार हैं।

# 1 पहले से तैयार किया हुआ एक बेहतरीन मेन इवेंट विवाद

द मिज़ और डेनियल ब्रायन की दुश्मनी काफी पुरानी हैं।2010 में इस दुश्मनी की शुरुआत हुई जब NXT के पहले सीजन में डैनियल ब्रायन द मिज़ के रूकी थे।इस दुश्मनी ने हमें बहुत सारे यादगार लम्हे दिए हैं जिनमें से एक द मिज़ का ऐतिहासिक टॉकिंग स्मैक प्रोमो था।

https://youtu.be/8d4SLA4HYp0

उस वक्त ब्रायन स्मैकडाउन के जनरल मैनेजर थे और यह दोनों अपने मतभेदों को रिंग में खत्म नहीं कर पाए क्योंकि ब्रायन को रैसल करने के लिए मेडिकल क्लीयरेंस नहीं मिला था। लेकिन अब येस मुवमेंट को मेडिकली क्लीयर किया जा चुका है और एक दशक से चल रहे हैं इस विवाद को खत्म करने का समय आ चुका हैं।

लेखक- डलायन डर्बिन , अनुवादक- संजय दत्ता

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications