# 2 WWE का टॉप हील
2010 में अपने बेहतरीन हील चरित्र के कुछ झलकियां दिखने वाले द मिज़ ने पिछले दो सालों में अपने काम में काफी सुधार किया हैं और अपने आप को रैसलिंग के सबसे बेहतरीन हील के रूप में स्थापित किया है।
अपने मिड कार्ड रन के दौरान, द मिज़ ने आठ बार इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप जीता है और वह निश्चित रूप से पिछले एक दशक का सबसे बेहतरीन इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन रहे हैं। उन्होंने इस चैंपियनशिप को महत्वपूर्ण बनाया है।
इसीलिए आठ साल बाद एक बार फिर द मिज़ को मनी इन द बैंक लैडर मैच जीतना चाहिए। यह ब्रीफकेस हमेशा से ही एक हील के हाथों में ज्यादा अच्छा लगता है और मिज़ इस मैच को जीतने के उपयुक्त उम्मीदवार हैं।
Edited by Staff Editor