# 1 पहले से तैयार किया हुआ एक बेहतरीन मेन इवेंट विवाद
द मिज़ और डेनियल ब्रायन की दुश्मनी काफी पुरानी हैं।2010 में इस दुश्मनी की शुरुआत हुई जब NXT के पहले सीजन में डैनियल ब्रायन द मिज़ के रूकी थे।इस दुश्मनी ने हमें बहुत सारे यादगार लम्हे दिए हैं जिनमें से एक द मिज़ का ऐतिहासिक टॉकिंग स्मैक प्रोमो था।
https://youtu.be/8d4SLA4HYp0
उस वक्त ब्रायन स्मैकडाउन के जनरल मैनेजर थे और यह दोनों अपने मतभेदों को रिंग में खत्म नहीं कर पाए क्योंकि ब्रायन को रैसल करने के लिए मेडिकल क्लीयरेंस नहीं मिला था। लेकिन अब येस मुवमेंट को मेडिकली क्लीयर किया जा चुका है और एक दशक से चल रहे हैं इस विवाद को खत्म करने का समय आ चुका हैं।
लेखक- डलायन डर्बिन , अनुवादक- संजय दत्ता
Edited by Staff Editor