#2 उसोज़ को अच्छा रिटर्न देने के लिए
WWE अक्सर सुपरस्टार्स को ज्यादा अच्छा रिटर्न नहीं देता है। स्मैकडाउन के ही एपिसोड में जॉन मॉरिसन ने लंबे समय बाद टीवी पर वापसी की लेकिन उनका रिटर्न इतना खास नहीं रहा।
WWE ने उसोज़ को मेन इवेंट में बुलाकर उन्हें अच्छा रिटर्न दिया। इसके अलावा रोमन रेंस के साथ आने से उसोज़ का कद भी बढ़ गया। उसोज़ की यादगार वापसी कराने के लिए उन्हें द बिग डॉग के साथ बुक किया गया।
#1 रॉयल रंबल में एक मैच बुक करने के लिए
WWE ने रोमन रेंस और किंग कॉर्बिन के बीच कई सारे सिंगल्स मैच दिखा दिए हैं और अब अगर दोनों सुपरस्टार्स रॉयल रंबल पीपीवी में भी एक सिंगल्स मैच लड़ते तो यह निराशाजनक चीज़ होती।
WWE ने उसोज़ की वापसी के साथ रॉयल रंबल में एक 6 मैन टैग टीम मैच बुक करने का संकेत दिया है। रॉबर्ट रूड की वापसी के साथ WWE रोमन रेंस और उसोज़ बनाम किंग, ज़िगलर और रूड का टैग टीम मैच बुक कर सकता है। इस कारण से उसोज़ की रेंस के साथ वापसी हुई।
ये भी पढ़ें:- 8 बड़े सुपरस्टार्स जिन्होंने इस दशक में चौंकाने वाली वापसी की