#2 हो सकती थी बड़ी परेशानी
मैच में 3 मौके आये जब अंडरटेकर और गोल्डबर्ग खुद को बहुत खतरनाक तरीके से चोट पहुंचा सकते थे। सुपर शोडाउन में उनकी किस्मत थी, वरना उन्हें बहुत भयानक इंजरी होती। सबसे पहला बोच तब आया जब गोल्डबर्ग द फिनोम को स्पीयर मारने वाले थे।
उस समय अंडरटेकर वहां से हट गए और गोल्डबर्ग का सिर सीधा स्टील पोस्ट में जा टकराया। इसके बाद उन्हें बहुत खतरनाक तरीके से खून निकलने लगा। बाद में हमें अंडरटेकर की ओर से बोच देखने को मिला जब वह गोल्डबर्ग का वजन संभालने में असफल रहे और उन्होंने अपने फिनिशर को गलत तरीके से मार दिया।
इसके चलते गोल्डबर्ग का सिर्फ फिर से झुंज उठा। एक मौके पर गोल्डबर्ग ने अपने फिनिशर जैकहैमर को सही तरीके से नहीं लगाया, इससे अंडरटेकर की गर्दन पर भी असर पड़ा। उन्होंने मैच में बहुत सारे बोच किया जो उनपर भारी पड़ सकते थे। इन सारे बोच के चलते दोनों को बड़ी परेशानी भी हो सकती थी।
ये भी पढ़ें:- WWE के चैंपियन की जीत की स्ट्रीक बरकरार, टाइटल किया डिफेंड