अंडरटेकर और केन द्वारा ट्रिपल एच और शॉन माइकल्स पर हमला करने के 3 कारण

इस हफ्ते हुई मंडे नाइट रॉ WWE सुपर शो-डाउन से पहले रॉ का आखिरी एपिसोड था। रॉ में सभी मुकाबलों का फाइनल बिल्ड-अप देखने को मिला।

Ad

शो मे हमें काफी सारी चीजें देखने को मिली लेकिन मेन इवेंट में हमें द ब्रदर्स ऑफ डिस्ट्रक्शन और डी जनरेशन एक्स का एक सेगमेंट हुआ। मेन इवेंट सेगमेंट में हमें शॉन माइकल्स वापसी करते हुए नज़र आये और आते ही उन्होंने केन को चेतावनी दी कि वह उन्हें एक स्वीट चीन म्यूजिक देंगे और तभी केन का म्यूजिक बजता है और वह रिंग में आकर माइकल पर हमला कर देते हैं।

इसके तुरंत बाद उनके भाई अंडरटेकर भी अपनी वापसी करते हैं और जैसे ही वह माइकल्स को टूम्बस्टोन देने की कोशिश करते हैं ट्रिपल एच अपने दोस्त को बचाने के लिए चले आते हैं।

इसके बाद हमें इन चारों रैसलर्स के बीच थोड़ी लड़ाई भी देखने को मिलती है और आखिर में अंडरटेकर ने ट्रिपल एच को चोकस्लैम देकर इस सेगमेंट को खत्म किया।

अब WWE फैंस के मन में यह सवाल आ रहा है की माइकल्स और ट्रिपल एच पर हमला होने का क्या कारण हो सकता है।

आइए जाने उन तीन कारणों के बारे में जो यह बताते हैं की द अंडरटेकर और केन ने ट्रिपल एच और शॉन माइकल्स पर हमला क्यों किया।

#3 WWE सुपर शो-डाउन से पहले अंडरटेकर को ताकतवर दिखाना चाहती थी

जब से WWE ने द अंडरटेकर बनाम ट्रिपल एच का मुकाबला WWE सुपर शो-डाउन के लिए तय किया है, तब से ही अंडरटेकर ट्रिपल एच पर भारी पढ़ते हुए नजर आए हैं। उन्होंने पहले ही अपने प्रोमोज को देकर यह बता दिया कि वह अभी भी ट्रिपल एच को हरा सकते हैं।

Ad

इस हफ्ते भी हमें द अंडरटेकर ट्रिपल एच पर भारी पड़ते हुए नज़र आए और वही उनके भाई केन ने माइकल्स पर हमला किया। इस सेगमेंट से WWE शायद फैंस को ये यकीन दिलाना चाहती है कि सुपर शो-डाउन में भी द अंडरटेकर की ही जीत होने वाली है या फिर कंपनी फैंस को चौकाने की तैयारी कर रही है और हो सकता है कि इस मुकाबले में ट्रिपल एच की जीत हो जाए।

#2 इस मैच को प्रमोट करने के लिए

WWE सुपर शो-डाउन के लिए WWE ने ट्रिपल एच और अंडरटेकर के बीच होने वाले मुकाबले को सबसे ज्यादा प्रमोट किया है। समय-समय पर हमें द अंडरटेकर, शॉन माइकल्स और ट्रिपल एच के बीच टकराव देखने को मिला और इससे फैंस इस मुकाबले को देखने के लिए और उत्सुक हो गए।

Ad

इस लड़ाई के बिल्ड-अप के लिए हमें इस हफ्ते की रॉ से पहले चारों रैसलर्स के बीच किसी भी तरह की लड़ाई देखने को नहीं मिली थी और शायद इस कमी को पूरा करने के लिए ही ऐसा किया गया था।

#1 माइकल्स को अपनी रिटायरमेन्ट से बाहर आने के लिए कारण चाहिए

पिछले कुछ हफ्तों से रॉ में ऐसा कुछ हुआ, जिन्हें देखकर यह लगता है कि माइकल्स आखिरकार 9 सालों के बाद रिंग में अपनी वापसी करेंगे। उन्होंने अपना आखिरी मुकाबला रैसलमेनिया में अंडरटेकर के खिलाफ लड़ा था जहां माइकल्स की हार हुई और उन्हें रिटायर होना पड़ा।

Ad

हालांकि रिटायरमेंट से बाहर आने के लिए उन्हें एक कारण की जरूरत है और शायद इसलिए ही WWE माइकल्स और अंडरटेकर के बीच टकराव करा रही है। इस हफ्ते रॉ में अंडरटेकर ने ट्रिपल एच पर हमला किया वहीं उनके भाई के माइकल्स के साथ लड़ रहे थे। इस समय अफवाहें आ रही हैं कि सऊदी अरब में होने वाले क्रॉउन ज्वेल्स के लिए WWE ट्रिपल एच और शॉन माइकल्स बनाम द अंडरटेकर और केन के बीच एक टैग टीम मुकाबला करवाने का सोच रही है।

अगर यह अफवाह सच होने वाली है तो WWE को कुछ ऐसा सेगमेंट कराने की जरूरत थी जिससे माइकल्स रिंग अपनी वापसी कर सकें। अब हम कह सकते हैं कि WWE इस स्टोरी को दिखाने में कामयाब रही और सुपर शो-डाउन में भी हमें ऐसा ही कुछ देखने को मिल सकता है जिसके बाद माइकल रिंग में अपनी वापसी कर लेंगे।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications