इस हफ्ते WWE रॉ में द अंडरटेकर ने चौंकाने वाली वापसी की। अंडरटेकर ने वापसी करते हुए न सिर्फ रोमन रेंस की मदद की बल्कि शेन मैकमैहन और ड्रू मैकइंटायर को रिंग से बाहर भी फेंक दिया। रॉ के एपिसोड में रोमन रेंस का मुकाबला शेन मैकमैहन और ड्रू मैकइंटायर के बीच चल रहा था।
एक समय रिंग में दोनों सुपरस्टार्स रोमन रेंस पर बुरी तरह से भारी पड़ रहे थे, तभी अचानक अंडरटेकर की एंट्री होती है और कुछ ही सेकेंड्स में अंडरटेकर दोनों सुपरस्टार्स यानी शेन और ड्रू को रिंग से बाहर फेंक देते हैं।
फिलहाल अंडरटेकर की वापसी के बाद उनके अगले मुकाबले का एलान हो गया है। WWE के अपकमिंग पीपीवी एक्सट्रीम रूल्स में रोमन रेंस और अंडरटेकर टैग टीम के रूप में शेन मैकमैहन और ड्रूू मैकइंटायर के खिलाफ मुकाबला करेंगे।
हालांकि कई फैंस रोमन रेंस और अंडरटेकर का टीम-अप करना पसंद नहीं कर रहे हैं। इसी कड़ी में हम उन 3 कारणों पर नज़र डालेंगे जो यह साबित करेंगे कि अंडरटेकर और रोमन रेंस का टीम-अप होना गलत फैसला है।
इस स्टोरीलाइन का कोई भी तुक नहीं बनता
एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी में फैंस को रोमन रेंस और अंडरटेकर बनाम शेन मैकमैहन और ड्रू मैकइंटायर के बीच टैग टीम मुकाबला देखने को मिलेगा। ईमानदारी से कहें तो इस मुकाबले का कोई तुक नहीं बनता है क्योंकि इस मुकाबले के लिए कंपनी ने कोई भी स्टोरीलाइन शामिल नहीं की। रैसलमेनिया 32 में जहां अंडरटेकर ने शेन मैकमैहन से तो वहीं रैसलमेनिया 33 में रोमन रेंस के खिलाफ मुकाबला लड़ा था।
ऐसे में रोमन रेंस के साथ अंडरटेकर की टीम बनाना WWE का गलत फैसला है। इसके अलावा अंडरटेकर स्मैकडाउन लाइव के लाइव के कमिश्नर शेन मैकमैहन के प्रति काफी सम्मान जता चुके हैं। ऐसे में उनके खिलाफ अंडरटेकर का लड़ना शायद फैंस को पसंद नहीं आएगा।
अंडरटेकर ने जिस तरह से इस हफ्ते रॉ में कर रोमन रेंस की मदद की, उससे कुछ भी साबित होता नहीं दिख रहा है। हमारे ख्याल से WWE को इस टीम-अप के बारे में काफी सोचना चाहिए था।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं
पिछले कुछ सालों से अंडरटेकर के मुकाबले पहले जैसे दिलचस्प नहीं रहे हैं
कई फैंस को शायद ये बात पसंद नहीं आएगी लेकिन पिछले कुछ सालों में अंडरटेकर के मुकाबले उतने दिलचस्प नहीं रहे है जैसे पहले होते थे। अंडरटेकर के पहले हुए मुकाबले को फैंस आज भी याद करते हैं लेकिन पिछले कुछ सालों में अंडरटेकर का शायद ही कोई ऐसा मुकाबला रहा है जो फैंस को याद हो।
पिछले साल सुपर शोडाउन में ट्रिपल एच के खिलाफ और इस साल गोल्डबर्ग के खिलाफ भी उनका बिल्कुल अच्छा नहीं रहा। निश्चित रूप से इन सारी चीजों से अंडरटेकर की प्रतिष्ठा को काफी नुकसान पहुंच रहा है।
एक फैन होने के नाते हम अंडरटेकर का हमेशा सम्मान करेंगे क्योंकि रैसलिंग की दुनिया में उन्होंने जो मुकाम हासिल किया है, वह शायद ही कोई कर पाए लेकिन एक सच यह भी है कि अब उनके मुकाबले पहले जैसे शानदार नहीं रहे हैं।
अंडरटेकर अब पहले जैसी रैसलिंग नहीं कर सकते हैं
सुपर शोडाउन में फैंस को अंडरटेकर बनाम गोल्डबर्ग के बीच मुकाबला देखने को मिला था लेकिन इस मैच को देखने के बाद फैंस काफी निराश हुए थे। फैंस को कई गलतियां देखने को मिली, जिसके कारण मैच और दोनों स्टार्स की काफी आलोचना हुई।
इस बात में कोई शक नहीं है कि अंडरटेकर एक महान रैसलर हैं लेकिन वर्तमान में वह उम्र के जिस पड़ाव पर हैं, उसमें रैसलिंग करना उनके लिए बिल्कुल भी आसान नहीं है। अपने करियर में कई सर्जरी और चोटों का सामना कर चुके अंडरटेकर के लिए रिंग में पहले जैसे मुकाबला लड़ना काफी मुश्किल है।
हमारे ख्याल से अब समय आ गया है कि अंडरटेकर को रिंग एक्शन से रिटायरमेंट ले लेनी चाहिए, क्योंकि रिंग में मुकाबला लड़ते समय उन्हें चोट का सामना करना पड़ सकता है जो कि उनके लिए अच्छी बात नहीं होगी।