रैसलमेनिया काफी नजदीक आ चुका है, जहां अफवाह ये है कि शायद जॉन सीना और अंडरटेकर की बीच मैच हो सकता है। ये मैच वाकई में इन दोनों के बीच रैसलमेनिया 32 में होने वाला था, लेकिन सीना को इंजरी हो गई थी जिसके बाद यह मैच नहीं हो पाया था।
दरअसल पिछले साल तो हमने अंडरटेकर VS रोमन रेंस का मैच देखा था, जिसमें द फिनोम हार गए थे। लेकिन इस बार फैंस चाहते हैं कि जॉन और अंडरटेकर का मैच हो। वहीं सीना ने भी पिछले साल के अपने प्रोमो में ये स्पष्ट कर दिया था कि उन्हें ये मैच चाहिए।
रैसलमेनिया एक बेहतरीन मौका है फैंस को दोबारा उनके पसंदीदा मैच देखने के लिए, प्रभावित और आकर्षित करने के लिए। ये हैं वो 5 कारण कि क्यों जॉन सीना VS अंडरटेकर का मैच होना चाहिए।
सीना ने रैसमेनिया में अंडरटेकर का मजाक उड़ाया था
1 / 4
NEXT