द लास्ट चांस
दरअसल अगर अंडरटेकर का ट्रिपल एच के साथ सामना हुआ, तो काफी लोग इसको लेकर आलोचना पैदा करेंगे। हालांकि वो हर साल थोड़े कमजोर होते जा रहे हैं, लेकिन उन्होंने रोमन रेंस को पिछले साल काफी बेहतरीन टक्कर दी। रेंस उस काबिल नहीं है कि वो टेकर द्वारा लड़ उस मैच को शानदार बना सकें। लेकिन सीना के अंदर रिंग में लड़ने की वो काबिलित है, क्योंकि उन्होंने पिछले साल से अपने आपको बेहतरीन साबित किया है। दरअसल उनके अंदर वो काबिलियत है कि वो अंडरटेकर द्वारा लड़ मैच को काफी शानदार बना सकते हैं। इसके अलावा, हाल ही में माइकल मैककूल की एक इंस्टाग्राम पोस्ट में अंडरटेकर वर्कआउट करते हुए दिखाई दिए थे, जिसमें दिख रहा था कि वो इस साल अच्छी शेप में आ गए हैं। इससे लग रहा है कि उन्हें इस बार रिंग में लड़ने के लिए मौका देना चाहिए और सीना के साथ एक फिउड भी।