क्या दूसरा ड्रीम मैच भी हाथ से निकल सकता है?
दरअसल फैंस की इन दिनों इच्छा है कि स्टिंग और द अंडरटेकर के बीच सामना हो। WWE स्टिंग के डेब्यू के दौरान ये फैसला ले रही थी, लेकिन सैथ रॉलिंस के साथ लड़ते वक्त उनको इंजरी हो गई थी, जिसके बाद उनका करियर वहीं समाप्त हो गया था। लेकिन WWE के पास उस चीज को सुलझाने का इस बार सही मौका है, जिसमें वो एक ड्रीम मैच करा सकती है। हालांकि ये बहुत साल बाद होगा, लेकिन विंस को सही मौका मिला है, जिसमें वो फैंस को इकट्ठा कर सकता है और स्पोर्ट एंटरटेनमेंट में दो दिग्गज सुपरस्टार्स के बीच एक बेहतरीन मनी-मेकिंग मैच करा सकते हैं। टेकर का करियर खत्म होने का समय आ चुका है, जहां सीना का सफर अभी शुरू होता हुआ दिखाई दे रहा है।
Edited by Staff Editor