#2 ये सही मायने में एक नो डिसक्वालिफिकेशन मुकाबला था
मेन इवेंट से पहले इस शो में सिर्फ एक नो डिसक्वालीफिकेशन मैच होने वाला था और वो मुकाबला स्टाइल्स बनाम जो के बीच WWE चैंपियनशिप के लिए था। स्टाइल्स बनाम जो का मुकाबला लगभग 23 मिनट तक चला और इसमें हमें काफी सारे चेयर शॉट्स दिखे।
हालांकि मेन इवेंट में हमें यह पता लगा कि ट्रिपल एच बनाम द अंडरटेकर का मुकाबला भी एक नो डिसक्वालीफिकेशन मुकाबला बन चुका है। किसी ने उम्मीद नहीं की थी कि दोनों रैसलर्स मिलकर एक नो डिसक्वालीफिकेशन मुकाबला लड़ेंगे। यह मुकाबला लगभग 27 मिनट तक चला और इसके अंदर हमें टेबल्स, चेयर्स, स्लेजहैमर का इस्तेमाल होते हुए भी दिखा।
कुछ लोग इस बात से सहमत नहीं होंगे और उन्हें लगेगा की ये मुकाबला लंबा चला लेकिन एरीना में बैठे फ़ैंस किसी भी तरह से इस मैच को देखते हुए बोर नहीं दिखे। दोनों की उम्र को ध्यान रखते हुए हम कह सकते हैं कि ये एक शानदार मुकाबला दिया।