सऊदी अरब में होने वाला शो अंडरटेकर के लिए दूसरा रैसलमेनिया है
साल 2018 के आखिर में अंडरटेकर ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि वह अपनी उम्र के मुकाबले ज्यादा काम कर रहे हैं। हालांकि अंडरटेकर अभी भी पूरी तरह से फिट होकर रैसलिंग कर रहे हैं। WWE ने सऊदी अरब में होने वाले शो की बुकिंग काफी हद तक रैसलमेनिया की तरह की है।
शो को रैसलमेनिया की ही तरह हाइप दिया जा रहा है। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि सऊदी में होने जा रहा सुपर शोडाउन अंडरटेकर के लिए दूसरा रैसलमेनिया है।
विंस मैकमहैन इस बात को अच्छी तरह से जानते हैं कि इतने बड़े शो में अंडरटेकर की जीत क्या मायने रखती है। ऐसे में विंस यहां पर अंडरटेकर को हार के लिए बुक कर लाखों फैंस का दिल नहीं तोड़ना चाहेंगे। फिलहाल कुछ घंटों बाद यह साफ हो जाएगा कि सुपर शोडाउन में अंडरटेकर बनाम गोल्डबर्ग के मुकाबले में किसकी जीत होगी।