3 कारणों से विंस मैकमैहन Super ShowDown 2019 में गोल्डबर्ग को अंडरटेकर के खिलाफ जीतने नहीं देंगे

Enter caption

WWE के पे-पर-व्यू सुपर शोडाउन को शुरू होने में अब बस कुछ ही घंटों का समय बाकी रह गया है। सऊदी अरब के जेद्दाह शहर में होने वाले इस पीपीवी में कई बड़े मुकाबले बुक किए गए हैं, जिनमें द अंडरटेकर बनाम गोल्डबर्ग का मुकाबला सबसे प्रमुख है।

ये भी पढ़ें: WWE Super ShowDown: शो से पहले सभी मैचों के नतीजों की भविष्यवाणी

गोल्डबर्ग और अंडरटेकर पिछले काफी समय से WWE रिंग से दूर थे लेकिन जब सुपर शोडाउन में दोनों सुपरस्टार्स रिंग में मुकाबला करते हुए नज़र आएंगे, तो माहौल कुछ अलग ही होगा। सुपर शोडाउन से पहले स्मैकडाउन लाइव में दोनों सुपरस्टार्स ने एक दूसरे का सामना किया, जिसके बाद इस मुकाबले के लिए फैंस में दिलचस्पी और बढ़ गई है।

कई फैंस यहां अंडरटेकर को जीतते हुए देखना चाहते हैं तो कई फैंस गोल्डबर्ग को। हालांकि अफवाहों के मुताबिक, विंस मैकमैहन यहां अंडरटेकर की जीत चाहते हैं। इसी कड़ी में आइए एक नज़र डालते हैं उन 3 कारणों पर कि क्यों विंस मैकमैहन सुपर शोडाउन में गोल्डबर्ग को अंडरटेकर के खिलाफ जीत के लिए बुक नहीं करेंगे।

गोल्डबर्ग के जीतने का कोई तुक नहीं बनता है

Enter caption

ईमानदारी से कहें तो यहां पर अंडरटेकर की जीत होनी चाहिए। अगर यही मुकाबला 10 से 15 साल पहले बुक किया गया होता, तो निश्चित रूप से इसमें गोल्डबर्ग की जीत होती। गोल्डबर्ग अब उतने प्रभावशाली नहीं हैं, जितने पहले हुआ करते थे।

अंडरटेकर के मुकाबले गोल्डबर्ग पिछले काफी समय से कुछ ही मौके पर रैसलिंग करते हुए नज़र आए हैं। ऐसे में उनकी जीत होने का कोई तुक नहीं बनता है। गोल्डबर्ग आखिरी बार रैसलमेनिया 33 में नज़र आए थे। इसके बाद यह पहला मौका होगा, जब वह WWE रिंग में मुकाबला लड़ेंगे।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

इस समय द अंडरटेकर कंपनी में यंग टैलेंट को आगे बढ़ा सकते हैं

Enter caption

अंडरटेकर पिछले कई दशकों से WWE का अहम हिस्सा बने हुए हैं। अपने करियर के दौरान उन्होंने अनगिनत यादगार मुकाबले दिए हैं। इसके अलावा उन्होंने अपनी लैगेसी से कई यंग टैलेंट सुपरस्टार्स को आगे बढ़ाया है। सऊदी में होने सुपर शो डाउन (WWE Super ShowDown) में अंडरटेकर की हार उनकी लैगेसी को नुकसान पहुंचा सकती है।

ऐसे में WWE कभी नहीं चाहेगी कि अंडरटेकर की हार हो। कंपनी चाहेगी कि आने वाले समय में अंडरटेकर कई यंग रैसलर्स को आगे बढ़ाने में उनकी मदद करें। वर्तमान में कंपनी को नए यंग टैलेंट की सख्त जरूरत है।

AEW के आने के बाद कंपनी के सामने चुनौती और बढ़ गई है। कई बड़े सुपरस्टार्स के पार्ट टाइमर बनने के बाद कंपनी को फुल टाइमर नए सुपरस्टार्स की जरूरत है और इसके लिए गोल्डबर्ग के मुकाबले अंडरटेकर बेहतर विकल्प हैं।

सऊदी अरब में होने वाला शो अंडरटेकर के लिए दूसरा रैसलमेनिया है

Enter caption

साल 2018 के आखिर में अंडरटेकर ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि वह अपनी उम्र के मुकाबले ज्यादा काम कर रहे हैं। हालांकि अंडरटेकर अभी भी पूरी तरह से फिट होकर रैसलिंग कर रहे हैं। WWE ने सऊदी अरब में होने वाले शो की बुकिंग काफी हद तक रैसलमेनिया की तरह की है।

शो को रैसलमेनिया की ही तरह हाइप दिया जा रहा है। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि सऊदी में होने जा रहा सुपर शोडाउन अंडरटेकर के लिए दूसरा रैसलमेनिया है।

विंस मैकमहैन इस बात को अच्छी तरह से जानते हैं कि इतने बड़े शो में अंडरटेकर की जीत क्या मायने रखती है। ऐसे में विंस यहां पर अंडरटेकर को हार के लिए बुक कर लाखों फैंस का दिल नहीं तोड़ना चाहेंगे। फिलहाल कुछ घंटों बाद यह साफ हो जाएगा कि सुपर शोडाउन में अंडरटेकर बनाम गोल्डबर्ग के मुकाबले में किसकी जीत होगी।