3 कारणों से WrestleMania 34 बकवास साबित हो सकती हैं

WWE का रैसलमेनिया सबसे बड़ा इवेंट होता है। यहां वो सब होता है जो साल भर में नहीं होता है। सेैलिब्रेटी का आना, ड्रीम मैच और कई दिग्गजों की वापसी होती है। रैसलमेनिया में सबसे बड़ा ड्रामा होता है। WWE यूनिवर्स इस त्यौहार का इंतजार करता है। WWE भी हमेशा इस इवेंट को सफल बनाने की कोशिश करता है लेकिन हमेशा कुछ ना कुछ कमी हो जाती है। रैसलमेनिया 34 अब बस कुछ ही दिनों बाद होने वाला है। WWE और सुपरस्टार्स ने इसके लिए कमर कस ली है। इस इवेंट पर पूरी दुनिया की नजर रहती है। रैसलमेनिया 34 का मैच कार्ड शानदार है। लेकिन फिर भी बहुत सी कमी यहां देखने को मिल सकती है। आइए जानते है 3 चीजें जो अगर नहीं हुई तो रैसलमेनिया इस बार का फीका पड़ सकता है।

Ad

स्टार पॉवर की कमी

रैसलमेनिया हमेशा स्टार पॉवर की ताकत रही है। यहां कई लैजेंड की वापसी और कई सैलिब्रेटी आते है। हालांकि इस बार किसी बडे़ नाम का खुलासा अभी तक नहीं हुआ है। द रॉक हमेशा रैसलमेनिया की ताकत रहे है। लेकिन इस बार उनके आने की खबर नहीं है। क्योंकि फैंस हमेशा चाहते है कि कोई ना कोई बड़ा लैजेंड यहां आए और धमाका करे। द रॉक, डोनाल्ड ट्रंप कुछ ऐसे नाम है अगर ये आएंगे तो शो में चार चांद जाएंगे। अभी तक किसी का कुछ पता नहीं है।

मेन इवेंट उम्मीद के मुताबिक नहीं होगा

सभी को ये पता है कि लैसनर और रोमन रेंस के बीच होने वाले यूनिवर्सल टाइटल मैच में रोमन रेंस की जीत लगभग पक्की है। ये प्लान कुछ महीने पहले WWE ने बनाया था। पहले से ये उम्मीद थी कि एलिनिमेशन चैंबर में रोमन रेंस की जीत होगी क्योंकि रॉयल रंबल में रोमन रेंस कुछ खास नहीं कर पाए थे। अब ये सब जानकर मेन इवेंट की उत्सुकता गायब हो गई है। मेन इवेंट सबसे बड़ी ताकत होती है। अब WWE को इसे खास बनाने के लिए कुछ सरप्राइज इसमें जोड़ना पड़ेगा। ब्रॉन स्ट्रोमैन का पार्टनर कौन होगा इसे लेकर सब उत्साहित है। क्योंंकि ये चौंकाने वाला हो सकता है।

मैचों का बिल्डअप कुछ खास नहीं होना

अगर आप ये सोच रहे है कि कर्ट एंगल, रोंडा राउजी VS ट्र्रिपल एच, स्टेफनी मैकमैहन का मुकाबला अच्छा होगा तो ये गलत है। आपको ये दिमाग से निकाल देना चाहिए। इस फ्यूड की शुरूआत तब हुई जब रोंडा ने कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था। स्टेफनी और ट्रिपल एच ने अपने फायदे के लिए रोंडा को प्रयोग किया है। कर्ट एंगल ने जो भी आरोप लगाए वो जनरल मैनेजर के तौर पर सही नहीं है। रोंडा ने स्टेफनी को रैसलमेनिया 34 के लिए चैलेंज किया। उसके अगले हफ्ते ट्रिपल एच को पंच मारा। एंगल ने बाद में टैग टीम मैच का एलान कर दिया। ये बिल्ड अप बहुत ही बेकार था। इसमें कोई लॉजिक नहीं था। बैकग्राउंड स्टोरी कुछ खास नहीं है। जॉन सीना और अंडरटेकर के मैच को भी अच्छे से बिल्ड नहीं किया गया है। अभी तक ऑफिशियल एलान नहीं हुआ है। अब फैंस के लिए काफी मुश्किल होगा ये सब समझना कि वो कहां पैसा लगाए और कहां ना लगाए।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications