मैचों का बिल्डअप कुछ खास नहीं होना
अगर आप ये सोच रहे है कि कर्ट एंगल, रोंडा राउजी VS ट्र्रिपल एच, स्टेफनी मैकमैहन का मुकाबला अच्छा होगा तो ये गलत है। आपको ये दिमाग से निकाल देना चाहिए। इस फ्यूड की शुरूआत तब हुई जब रोंडा ने कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था। स्टेफनी और ट्रिपल एच ने अपने फायदे के लिए रोंडा को प्रयोग किया है। कर्ट एंगल ने जो भी आरोप लगाए वो जनरल मैनेजर के तौर पर सही नहीं है। रोंडा ने स्टेफनी को रैसलमेनिया 34 के लिए चैलेंज किया। उसके अगले हफ्ते ट्रिपल एच को पंच मारा। एंगल ने बाद में टैग टीम मैच का एलान कर दिया। ये बिल्ड अप बहुत ही बेकार था। इसमें कोई लॉजिक नहीं था। बैकग्राउंड स्टोरी कुछ खास नहीं है। जॉन सीना और अंडरटेकर के मैच को भी अच्छे से बिल्ड नहीं किया गया है। अभी तक ऑफिशियल एलान नहीं हुआ है। अब फैंस के लिए काफी मुश्किल होगा ये सब समझना कि वो कहां पैसा लगाए और कहां ना लगाए।